How to become a Data scientist after 12th एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है?

How to become a Data scientist

How to become a Data scientist एक सफल डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ेगा और एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है डाटा साइंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आज की डाटा के युग में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है आजकल डाटा साइंटिस्ट की डिमांड टाइम के साथ बढ़ती जा रही है और ऐसे में अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो तो यह समय डाटा साइंस सीखने के लिए सही समय है

ChatGPT said:

तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि How to Become a Data Scientist – डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता (Eligibility Criteria) चाहिए, इसके लिए कोर्स फीस कितनी होती है और इस फील्ड में कौन-कौन से करियर अवसर मिलते हैं। यह Top courses है भारत में एक डेटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी कितनी होती है? क्या केवल 10वीं और 12वीं के बाद कोई छात्र डेटा साइंटिस्ट बन सकता है? क्या ऑनलाइन कोर्स करके भी डेटा साइंटिस्ट के तौर पर करियर बनाया जा सकता है?




Data Scientist क्या करता है?

  • एक डाटा साइंटिस्ट किसी भी Data को Collect करता है Clean करता है और Analyze करता है
  • एक डाटा Machine Learning Models बनता है
  • डाटा साइंटिस्ट Visual Reports तैयार करता है
  • किसी भी कंपनी के Business के बेहतर डिसीजन लेने में एक डाटा साइंटिस्ट मदद करता है 

कौन बन सकता है Data Scientist?

Qualification:

जरूरी Skills:

  • Logical Thinking की स्किन होना चाहिए
  • Problem Solving की स्किन जरूरी है
  • अच्छा Communication स्किल भी होना चाहिए

How to become a data scientist after 12th PCM/PCB


How to become a data scientist after 12th डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी उसके बाद आप डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं नीचे दिए गए कुल 1 से 7 steps में बहुत अच्छे और विस्तार से बताया गया है कि आप सफल और अच्छे डाटा साइंटिस्ट कैसे बन सकते हैं How to become a data scientist.

Step 1: सबसे पहले आपको सही Graduation Course चुनना होगा

चाहे आप 12वीं  Math से पास किया है या Biology से आपको एक सही ग्रेजुएशन कोर्स को चुनना होगा एक बेहतर डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए become a data scientist after 12th कोर्स नीचे दिए गए हैं

  • B.Sc in Data Science (PCM स्टूडेंट के लिए)
  • B.Tech in Computer Science / Data Science / Artificial Intelligence – यह कोर्स केवल PCM (Physics, Chemistry, Math) वाले छात्र चुन सकते हैं।
  • BCA (Bachelor of Computer Applications) – इस कोर्स को PCM और PCB दोनों स्ट्रीम के छात्र चुन सकते हैं।
  • B.Sc in Statistics / Mathematics + Programming skills ( सिर्फ PCM स्टूडेंट चुन सकते हैं)
  • B.Sc in Bioinformatics (यह ग्रेजुएशन कोर्स PCB स्टूडेंट के लिए बेहतर ऑप्शन है)

PCM students: B.Tech, B.Sc, BCA सभी options आपके लिए खुले हैं और आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं
PCB स्टूडेंट्स के लिए विकल्प – वे चाहें तो B.Sc (Statistics / Bioinformatics) कर सकते हैं या फिर BCA (Bachelor of Computer Applications) चुन सकते हैं।


Step 2: आप Programming भाषा सीखना शुरू करना होगा (शुरुआत Python से करें)

To become a data scientist एक बेहतरीन Data Scientist बनने के लिए Programming भाषा अच्छा ज्ञान होना चाहिए और डाटा साइंटिस्ट के लिएसीखनाज़रूरी माना गया है डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना अनिवार्य माना जाता है

SkillUse
Pythonडेटा हैंडलिंग, Machine Learning
SQLDatabase Query
R LanguageStats-heavy Analysis
ExcelBasic Data Management
Git & GitHubCode Management & Collaboration

आप यह Programming भाषा कहां से सीख सकते हैं 

  • YouTube एक सबसे बढ़िया Free ऑप्शन है 
  • Coursera, edX, Udemy  भी एक अच्छा ऑप्शन है इन प्लेटफार्म पर आपको Free + Paid दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे

Step 3: डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए Statistics और Math का Knowledge होना चाहिए

एक अच्छे डाटा साइंटिस्ट को Math की Knowledge होना भी बहुत जरूरी माना गया है चाहे वह किसी भी stream से हो  To become a data scientist आपको क्या-क्या सीखना अनिवार्य है नीचे विस्तार से दिया गया है

टॉपिकक्यों ज़रूरी
ProbabilityPrediction के लिए
StatisticsData समझने के लिए
Linear AlgebraML मॉडल के लिए
CalculusAlgorithms के लिए (optional)

आप कहां से सीख सकते हैं: Khan Academy, YouTube, Brilliant.org


स्टेप 4: आपको अपने स्किल्स को मजबूत करने के लिए कुछ अच्छे Data Science प्रोजेक्ट्स बनाने होंगे।

आपने अब तक जो कुछ भी सीखा है उसे रियल प्रोजेक्ट और मिनी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करें और कुछ शानदार प्रोजेक्ट बनाएं ताकि आपको रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिले और आप इसको अपने पोर्टफोलियो में भी दिखा सकते हैं 

 नीचे दिए गए कुछ Project Ideas है

  • COVID Data Analysis (Excel या Python से)
  • YouTube Trending Analysis
  • Netflix Recommendation System
  • House Price Prediction (ML)

 Platform जहां से आप प्रोजेक्ट आईडिया ले सकते हैं और अपना पोर्टफोलियो दिखा सकते हैं 

  • Kaggle (Free Data Projects लेने के लिए)
  • GitHub (Portfolio बनाने के लिए)

Step 5: आप कुछ Certificate Courses कर सकते हैं जिससे आपको jobs मिलना आसान हो जाएगा

नीचे कुछ अच्छे  Certificate Courses दिए गए  है जिसे आपको जरूर करना चाहिए यह Certificate Courses आपके पोर्टफोलियो के और बेहतर बना देंगे और jobs मिलने में आसानी होगी 

  • Data Science Certificate Program by Harvard University (edX)
  • IBM Data Science Professional Certificate (Coursera)
  • Google Data Analytics Professional Certificate (Coursera)
  • Data Science with Python – NPTEL (IIT Madras)
  • Data Science Certification Course – Scaler Academy
  • Simplilearn – Data Science Certificate Program

Step 6: आप  किसी अच्छी कंपनी में Internship  करें और Work Experience लें 

आपको इंटर्नशिप ज़रूर करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपको डेटा साइंटिस्ट के क्षेत्र की गहरी समझ मिलेगी और साथ ही वर्क एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल होगा। आज के समय में लगभग हर कंपनी नौकरी देने से पहले उम्मीदवार से वर्क एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल नॉलेज की अपेक्षा करती है।

आप  Internship कहां ढूंढ सकते हैं?

  • Internshala पे ढूंढ सकते हैं
  • LinkedIn एक अच्छा ऑप्शन है 
  • Google जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं

Step 7: अब Job के लिए Apply करें

अब आपके पास एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जो क्राइटेरिया थे वह पूरे हो चुके हैं अब आप जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको एक अच्छी जॉब मिलने की बहुत अधिक संभावना है 

  • Graduation एक अच्छी डिग्री आपके पास है
  • Programming & Stats Knowledge आपने सीख लिया है
  • Projects भी अपने अच्छे खासे बना लिए हैं
  • Certificates/Internships भी कर लिया है और अब आपके पास डाटा साइंटिस्ट के फील्ड की अच्छी जानकारी है

शानदार तो आप डाटा साइंटिस्ट के जॉब के लिए  Apply कर सकते हैं jobs को ढूंढने के लिए आपको गूगल पर कई सारी अच्छी वेबसाइट मिल जाएगी जैसी naukri.com और आप सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।


Average fees to become data scientist in India

“डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए भारत में कोर्स की फीस कितनी होती है?”—यह सवाल लगभग हर छात्र के मन में स्वाभाविक रूप से उठता है। जो डाटा साइंटिस्ट बनना चाहता है नीचे दी गई एवरेज फीस 2025 का नया डाटा है अधिक जानकारी के लिए collages के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें

S. No.Course TypeDurationAverage Fees (INR)Offered By Examples
1Certificate Course (Online)3 – 9 महीने₹10,000 – ₹1,25,000Coursera (IBM/Google), Scaler, Udemy, IITs
2Diploma in Data Science6 – 12 महीने₹30,000 – ₹1,50,000IIT Madras, CDAC, NIIT, Jain Univ.
3B.Sc in Data Science / Analytics3 साल₹1.5 – ₹5 लाख /वर्षJain University, Amity, SRM, DU (New Program)
4B.Tech in AI & Data Science4 साल₹2 – ₹5 लाख /वर्षIIT Hyderabad, VIT, SRM, BITS Pilani
5M.Sc in Data Science / Analytics2 साल₹50,000 – ₹2 लाख /वर्षChrist University, Fergusson College, BHU
6M.Tech in Data Science / AI2 साल₹80,000 – ₹2.5 लाख /वर्षIITs, IIITs, ISI Kolkata, IISc
7PG Diploma (Online / Hybrid)6 – 12 महीने₹1 – ₹3 लाख (कुल)UpGrad, Great Learning, BITS Pilani (Online)
8Bootcamp (Job-Oriented)6 महीने – 1 साल₹1.5 – ₹4 लाख (कुल)Scaler, Newton School, Masai School, AlmaBetter

Average salary for a data scientist in India

Average salary for a data scientist in India कई स्टूडेंट के मन में एक सवाल आता है की डाटा साइंटिस्ट की डिग्री ले ली लेकिन भारत में एक डाटा साइंटिस्ट की एवरेज सैलेरी क्या होती है तो सैलरी की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है  जो 2025 का डाटा के हिसाब से है

Job RoleStarting Salary (Avg)
Data Analyst₹4 – ₹8 LPA
Junior Data Scientist₹6 – ₹10 LPA
Business Analyst₹5 – ₹9 LPA
AI/ML Engineer₹8 – ₹15 LPA

Top universities for become a Data Science in India

अगर आप एक सफल Data Scientist बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ये भारत की टॉप Universities/Colleges आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

  • Indian Institute of Technology (IITs)
  • Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata
  • IIIT Hyderabad (International Institute of Information Technology)
  • IIT Guwahati – Data Science and AI
  • BITS Pilani (Pilani, Goa, Hyderabad Campuses)
  • Vellore Institute of Technology (VIT)
  • Jain University (Bangalore)
  • Amity University / SRM Institute

Free data science course in india with certificate

Free data science course in india with certificate नीचे दिए गए कुछ फ्री डाटा साइंटिस्ट के कोर्स है जो आपको जरूर करना चाहिए इससे आपकी नॉलेज डाटा साइंटिस्ट के फील्ड में और अच्छी हो जाएगी और यह सर्टिफिकेट आपके पोर्टफोलियो और बेहतर बना देंगे और Jobs मिलने में और आसानी होगी


Conclusion

How to become a Data scientist after 12th एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है अगर आप एक अच्छा डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं To become a Data scientist तो तो यह एकदम सही समय है आज के समय में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र की बात हो। अगर आपने 12वीं PCM से पास किया है या फिर PCB से, दोनों ही पृष्ठभूमियों से आप डेटा साइंटिस्ट बनने का करियर चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको सब कुछ विस्तार से बताया गया हैकि आप एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन सकते हैं


क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए 

Leave a Comment