Top 10 good courses after 12th science

seekho sab

good courses after 12th science 12वीं साइंस के बाद ज़िंदगी का सबसे बड़ा मोड़ आता है।अब तक तो सब साफ़ था – सुबह स्कूल, शाम ट्यूशन, एग्ज़ाम और रिज़ल्ट। लेकिन अब? अचानक सामने खड़े हो जाते हैं सैकड़ों सवाल –

  • क्या इंजीनियरिंग ही सही रास्ता है या डॉक्टर बनना बेहतर है?
  • क्या सिर्फ़ MBBS ही ऑप्शन है या BDS, फार्मेसी, बायोटेक भी उतने ही अच्छे हैं?
  • अगर मुझे कोडिंग या डिज़ाइन पसंद है तो क्या साइंस स्ट्रीम के बाद उस दिशा में जा सकता हूँ?

यही कंफ्यूजन हर साल लाखों बच्चों को होता है।

सच कहें तो, आज के समय में 12वीं साइंस करने वालों के पास बहुत सारे अच्छे कोर्सेज हैं (good courses after 12th science) – इंजीनियरिंग से लेकर आर्किटेक्चर, MBBS से लेकर नर्सिंग, BCA से लेकर डिज़ाइन। फर्क सिर्फ़ इतना है कि कौन-सा कोर्स आपकी रुचि + आपकी ताक़त + भविष्य के अवसर के हिसाब से सही बैठता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Top 10 good courses after 12th science, जिनके बारे में पढ़कर आप अपना करियर रास्ता साफ़-साफ़ देख पाएँगे। और good courses after 12th science के बारे में अच्छे से विस्तृत जानकारी बहूत ही आसान और सरल भाषा में नीचे बतायी गई है

Read more our blogs 👇



good courses after 12th science क्यों ज़रूरी है सही कोर्स चुनना?

  • कोर्स आपकी लाइफ़ की दिशा तय करता है।
  • MBBS या B.Tech जैसे लंबे और महंगे कोर्स में जाने से पहले ये सोचना ज़रूरी है कि क्या आपको सच में उसमें मज़ा आएगा।
  • अगर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुनेंगे, तो पढ़ाई भी आसान लगेगी और करियर में सफलता भी मिलेगी।

Top 10 good courses after 12th science

1. B.Tech / B.E. (इंजीनियरिंग)

बी.टेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) और बी.ई. (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री हैं, जिनमें आठ सेमेस्टर होते हैं। यह कोर्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है, जहाँ छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ लैब प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप के ज़रिए असली अनुभव भी दिया जाता है।

इसमें कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी कई शाखाएँ होती हैं। दाख़िला ज्यादातर JEE Main/Advanced या राज्य स्तरीय परीक्षाओं से मिलता है।

कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सॉफ़्टवेयर इंडस्ट्री, कोर इंजीनियरिंग सेक्टर, सरकारी नौकरियों या उच्च शिक्षा जैसे एम.टेक और एम.बी.ए. में जा सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जिन्हें टेक्नोलॉजी, मशीनों और इनोवेशन में रुचि हो। ये good courses after 12th science का पहला ऑप्शन हैं

  • किसके लिए: PCM स्टूडेंट्स
  • अवधि: 4 साल
  • एंट्रेंस: JEE Main, JEE Advanced, राज्य स्तर
  • करियर: सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल/मैकेनिकल इंजीनियर, AI/डेटा साइंस
  • फायदे: बहुत सारे ब्रांच + कैंपस प्लेसमेंट
  • चुनौती: कम्पटीशन और लगातार स्किल्स अपडेट करना

👉 आसान शब्दों में: अगर आपको मैथ्स और टेक्नोलॉजी पसंद है, तो B.Tech उन अच्छे कोर्सेज़ में से एक है जो 12वीं साइंस के बाद सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है।


2. MBBS (डॉक्टर)

MBBS का मतलब है Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery। यह एक मेडिकल डिग्री है, जो डॉक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी होती है। MBBS कोर्स आमतौर पर 5.5 साल का होता है, जिसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है।

इस कोर्स में छात्र मानव शरीर, बीमारियों, दवाइयों, सर्जरी और इलाज के तरीकों के बारे में सीखते हैं। पढ़ाई के दौरान प्रैक्टिकल क्लासेस और हॉस्पिटल में इंटर्नशिप की जाती है, ताकि छात्र असली दुनिया में काम करने का अनुभव पा सकें।

MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा जैसे NEET (National Eligibility cum Entrance Test) देना होता है।

कोर्स पूरा करने के बाद आप जनरल प्रैक्टिशनर (GP), स्पेशलिस्ट डॉक्टर (जैसे कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट) या सर्जन बन सकते हैं। इसके अलावा आप एमडी (MD) या एमएस (MS) जैसी उच्च डिग्रियाँ भी कर सकते हैं। good courses after 12th science दूसरा सबसे अच ऑप्शन है

  • किसके लिए: PCB स्टूडेंट्स
  • अवधि: 5.5 साल (इंटर्नशिप सहित)
  • एंट्रेंस: NEET-UG
  • करियर: डॉक्टर, सर्जन, स्पेशलिस्ट, सरकारी/प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक
  • फायदे: स्थिर करियर, सम्मान
  • चुनौती: लंबा कोर्स, मेहनत और पैशन बहुत ज़रूरी

👉 अगर आपका सपना “स्टेथोस्कोप गले में डालकर लोगों की मदद करना” है, तो MBBS से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं।


3. B.Sc (Biotechnology / Genetics / Microbiology)

B.Sc एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट साइंस कोर्स है। अगर छात्र बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स या माइक्रोबायोलॉजी चुनते हैं, तो उन्हें जीव विज्ञान और रिसर्च से जुड़ी गहरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में सेल, डीएनए, जेनेटिक इंजीनियरिंग, बैक्टीरिया, वायरस और नई दवाइयों पर रिसर्च जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

इसमें थ्योरी के साथ लैब प्रैक्टिकल्स और छोटे-छोटे प्रोजेक्ट भी शामिल होते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र रिसर्च लैब्स, हेल्थकेयर, फार्मा इंडस्ट्री, बायोटेक कंपनियों और फूड इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं।

B.Sc के बाद आगे की पढ़ाई के लिए M.Sc या रिसर्च (PhD) करना भी एक अच्छा विकल्प होता है। शुरुआती वेतन आमतौर पर ₹3-6 लाख प्रति वर्ष तक होता है।

  • किसके लिए: PCB या PCMB
  • अवधि: 3 साल
  • एंट्रेंस: CUET / यूनिवर्सिटी एग्ज़ाम
  • करियर: रिसर्च लैब्स, फार्मा, फूड टेक्नोलॉजी, MSc/PhD
  • फायदे: तेजी से बढ़ती फील्ड
  • चुनौती: आगे पढ़ाई करना लगभग ज़रूरी है

👉 यह कोर्स उन बच्चों के लिए अच्छा है जो लैब, रिसर्च और नई खोजों में दिलचस्पी रखते हैं।


4. B.Arch (आर्किटेक्चर)

B.Arch यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पाँच साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें इमारतों, घरों, ऑफिस और बड़े-बड़े स्ट्रक्चर को डिजाइन करना सिखाया जाता है। इसमें छात्रों को डिज़ाइन, ड्रॉइंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिज़ाइन और अर्बन प्लानिंग की पढ़ाई कराई जाती है।

इस कोर्स में थ्योरी के साथ स्टूडियो वर्क, मॉडल मेकिंग और साइट विज़िट पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है, ताकि छात्र असली अनुभव ले सकें। प्रवेश के लिए NATA (National Aptitude Test in Architecture) या JEE Paper 2 जैसे एग्ज़ाम देने होते हैं।

कोर्स पूरा करने के बाद छात्र आर्किटेक्ट, अर्बन प्लानर, इंटीरियर डिज़ाइनर या लैंडस्केप आर्किटेक्ट बन सकते हैं।

शुरुआती वेतन लगभग ₹4–8 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है।यह कोर्स उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें डिज़ाइनिंग, क्रिएटिविटी और बिल्डिंग स्ट्रक्चर में रुचि हो। ये good courses after 12th science का चौथा ऑप्शन हैं

  • किसके लिए: PCM + ड्रॉइंग/क्रिएटिविटी
  • अवधि: 5 साल
  • एंट्रेंस: NATA / JEE Paper 2
  • करियर: आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर, अर्बन प्लानर
  • फायदे: टेक्निकल + क्रिएटिव दोनों का कॉम्बिनेशन
  • चुनौती: लंबा कोर्स और पोर्टफोलियो बनाना

👉 अगर आप बिल्डिंग्स, इंटीरियर्स और डिज़ाइन देखकर सोचते हैं “मैं इससे बेहतर बना सकता हूँ”, तो B.Arch आपके लिए good courses after 12th science परफेक्ट है।


5. B.Pharm (फार्मेसी)

B.Pharm यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें दवाइयों से जुड़ी पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स में छात्र दवाइयों की तैयारी, उनके असर, साइड इफ़ेक्ट्स, फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री और ड्रग डेवलपमेंट के बारे में सीखते हैं।

इसमें थ्योरी के साथ लैब प्रैक्टिकल और इंटर्नशिप भी शामिल होते हैं ताकि छात्र दवाइयों के रिसर्च और निर्माण का असली अनुभव ले सकें। B.Pharm में दाख़िला पाने के लिए कई राज्यों और विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्ज़ाम होते हैं, और कुछ जगह बारहवीं के अंकों के आधार पर भी एडमिशन मिलता है।

कोर्स पूरा करने के बाद छात्र फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या फार्मा कंपनी रिसर्चर के तौर पर काम कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जिन्हें दवाइयों, हेल्थकेयर और रिसर्च में रुचि हो। ये good courses after 12th science पाँचवा सबसे अच्छा ऑप्शन है

  • किसके लिए: PCB
  • अवधि: 4 साल
  • एंट्रेंस: राज्य/यूनिवर्सिटी एग्ज़ाम
  • करियर: फार्मासिस्ट, क्लिनिकल रिसर्च, ड्रग इंडस्ट्री
  • फायदे: हेल्थ सेक्टर में स्थिर डिमांड
  • चुनौती: रिसर्च में आगे बढ़ने के लिए M.Pharm करना अच्छा होगा

👉 जो दवाइयों, हेल्थ और रिसर्च में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह good courses after 12th science बढ़िया ऑप्शन है।


6. BCA / B.Sc (Computer Science / IT)

BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) और B.Sc (कंप्यूटर साइंस / आईटी) दोनों ही तीन साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं, जो कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित होते हैं। इन कोर्सों में छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डिज़ाइनिंग, नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी जैसी पढ़ाई कराई जाती है।

यह पढ़ाई थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर आधारित होती है। लैब सेशंस, प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप से छात्र असली काम का अनुभव हासिल करते हैं। दाख़िला आमतौर पर बारहवीं के अंकों या कुछ विश्वविद्यालयों के प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर होता है।

कोर्स पूरा करने के बाद करियर के कई विकल्प होते हैं जैसे सॉफ़्टवेयर डेवलपर, वेब/ऐप डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी कंसल्टेंट आदि।

आगे की पढ़ाई के लिए छात्र MCA, M.Sc (CS/IT) या MBA (IT) भी कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जिन्हें कंप्यूटर, प्रोग्रामिंग और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी हो। ये good courses after 12th science का छठा ऑप्शन हैं

  • किसके लिए: कोई भी स्टूडेंट जिसे कंप्यूटर और कोडिंग पसंद है
  • अवधि: 3 साल
  • एंट्रेंस: कुछ कॉलेज डायरेक्ट, कुछ का एग्ज़ाम
  • करियर: सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डेटा एनालिस्ट, साइबर सिक्योरिटी, वेब/ऐप डेवेलपर
  • फायदे: तेज़ी से ग्रो करता सेक्टर, वर्क-फ्रॉम-होम भी संभव
  • चुनौती: लगातार नई स्किल्स सीखनी पड़ेंगी

👉 अगर आप “कोडिंग में घंटों बैठे रह सकते हैं” वाले बच्चे हैं, तो यह कोर्स आपको मज़ेदार करियर देगा।


7. B.Des (बैचलर ऑफ डिज़ाइन)

B.Des यानी बैचलर ऑफ डिज़ाइन चार साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो पूरी तरह से क्रिएटिविटी और डिज़ाइनिंग पर आधारित होता है। इसमें छात्रों को फैशन डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन, इंटीरियर डिज़ाइन, प्रोडक्ट डिज़ाइन, एनीमेशन, यूआई/यूएक्स डिज़ाइन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई कराई जाती है।

इस कोर्स में थ्योरी से ज़्यादा महत्व स्टूडियो वर्क, प्रोजेक्ट्स, पोर्टफोलियो डेवलपमेंट और इंडस्ट्री इंटर्नशिप को दिया जाता है। दाख़िले के लिए NID DAT, UCEED या अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ के एंट्रेंस एग्ज़ाम देने पड़ते हैं।

कोर्स पूरा करने के बाद करियर के विकल्प बहुत विविध होते हैं – जैसे फैशन डिज़ाइनर, ग्राफिक डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर, एनीमेटर, UX/UI डिज़ाइनर या क्रिएटिव डायरेक्टर। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जिन्हें ड्रॉइंग, क्रिएटिव आइडियाज़ और इनोवेशन में मज़ा आता है।

  • किसके लिए: क्रिएटिव माइंड वाले (PCM/PCB दोनों)
  • अवधि: 4 साल
  • एंट्रेंस: NID, NIFT, UCEED
  • करियर: फैशन डिज़ाइनर, प्रोडक्ट डिज़ाइनर, UI/UX, एनीमेशन
  • फायदे: क्रिएटिविटी को करियर बना सकते हैं
  • चुनौती: पोर्टफोलियो और मेहनत ज़रूरी

👉 अगर आप ड्रॉइंग, फैशन या डिज़ाइन को सिर्फ़ शौक़ नहीं बल्कि करियर बनाना चाहते हैं – तो B.Des आपके लिए है।


8. B.Sc Nursing / BPT / Allied Health Courses

B.Sc Nursing चार साल का कोर्स है जिसमें छात्रों को मरीजों की देखभाल, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मेडिकल प्रक्रियाओं की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें थ्योरी के साथ क्लिनिकल प्रैक्टिस पर भी खास ध्यान दिया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद आप स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर या आगे M.Sc Nursing करके विशेषज्ञ बन सकते हैं।

BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) भी चार साल का कोर्स है जिसमें शरीर की चोटों, दर्द और रिहैबिलिटेशन के लिए फिजिकल थेरेपी सिखाई जाती है। इसके बाद आप फिजियोथेरेपिस्ट बनकर हॉस्पिटल, क्लिनिक या स्पोर्ट्स टीम के साथ काम कर सकते हैं।

इसके अलावा कई Allied Health Courses भी होते हैं, जैसे Medical Lab Technology, Radiology, Operation Theatre Technology, Optometry आदि। ये कोर्सेज हेल्थकेयर सेक्टर में विशेषज्ञ टेक्निशियन और सपोर्ट स्टाफ तैयार करते हैं। यह विकल्प उन छात्रों के लिए बेहतर है जो हेल्थकेयर और मरीजों की सेवा में करियर बनाना चाहते हैं।

  • किसके लिए: PCB
  • अवधि: 3–4 साल
  • एंट्रेंस: NEET / राज्य स्तरीय
  • करियर: नर्सिंग, फिज़ियोथेरेपी, लैब टेक्निशियन, रेडियोलॉजी
  • फायदे: हेल्थ सेक्टर में हमेशा जॉब की डिमांड
  • चुनौती: वर्कलोड और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

👉 विदेशों (जैसे UK, Canada) में भी नर्सिंग और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की बहुत डिमांड है।


9. BDS (डेंटल सर्जरी)

BDS का मतलब है Bachelor of Dental Surgery, जो डेंटिस्ट बनने के लिए जरूरी अंडरग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स आमतौर पर 4 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप के साथ पूरा होता है।

BDS में छात्रों को दांतों की संरचना, दंत रोग, सर्जरी, दांतों की सफाई और रेस्टोरेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। कोर्स के दौरान हॉस्पिटल क्लिनिक में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप होती है, जिससे छात्र असली दुनिया में काम करने का अनुभव हासिल कर सकें।

भारत में BDS में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा अनिवार्य है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र डेंटिस्ट, ओरल सर्जन या आगे जाकर MDS करके विशेषज्ञ बन सकते हैं। शुरुआती वेतन आमतौर पर ₹6–12 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जिन्हें डेंटल साइंस, हेल्थकेयर और मरीजों की सेवा में रुचि हो।

  • किसके लिए: PCB
  • अवधि: 5 साल
  • एंट्रेंस: NEET-UG
  • करियर: डेंटिस्ट, ओरल सर्जन, प्राइवेट क्लिनिक
  • फायदे: MBBS से छोटा कोर्स, अच्छा प्रैक्टिस स्कोप
  • चुनौती: क्लिनिक सेटअप के लिए इन्वेस्टमेंट चाहिए

👉 अगर आपको लोगों की स्माइल संभालने में खुशी मिलती है 😃 तो BDS good courses after 12th science का थाशानदार ऑप्शन है।


10. BBA / कॉमर्स + CA/CS Path

BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो बिज़नेस, मैनेजमेंट और कॉमर्स पर आधारित होता है। इसमें छात्रों को मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, फाइनेंस और बिज़नेस लॉ जैसी पढ़ाई दी जाती है। कोर्स के दौरान प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और केस स्टडीज़ से व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है।

BBA के बाद छात्र MBA करके मैनेजमेंट सेक्टर में करियर बना सकते हैं या सीधे कॉरपोरेट जॉब्स में जा सकते हैं।

कॉमर्स फील्ड में रुचि रखने वाले छात्र BBA के साथ CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) या CS (कंपनी सेक्रेटरी) का रास्ता भी चुन सकते हैं। इससे वे अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस और कॉर्पोरेट लॉ में विशेषज्ञ बन सकते हैं।

शुरुआती वेतन आमतौर पर ₹3–6 लाख प्रति वर्ष तक होता है, जो अनुभव और योग्यता के साथ बढ़ता है।यह कोर्स उन छात्रों के लिए बढ़िया है जिन्हें बिज़नेस, फाइनेंस और मैनेजमेंट में करियर बनाने में रुचि हो।

  • किसके लिए: PCM/PCB दोनों (बिज़नेस/मैनेजमेंट इंटरेस्ट वालों के लिए)
  • अवधि: 3 साल (BBA), CA/CS अलग से
  • एंट्रेंस: CUET / यूनिवर्सिटी एग्ज़ाम
  • करियर: मैनेजमेंट, MBA, Finance, स्टार्टअप
  • फायदे: बिज़नेस माइंड वाले बच्चों के लिए बढ़िया
  • चुनौती: MBA या स्पेशलाइजेशन के बाद ही ज़्यादा स्कोप

👉 साइंस पढ़कर भी अगर आपका झुकाव बिज़नेस और मैनेजमेंट की तरफ़ है, तो BBA या CA/CS का good courses after 12th science आपका रास्ता खुला है।


एंट्रेंस एग्ज़ाम्स की झलक-good courses after 12th science

  • JEE Main/Advanced: इंजीनियरिंग
  • NEET-UG: MBBS, BDS, Nursing (कुछ कॉलेज)
  • NATA / JEE Paper 2: आर्किटेक्चर
  • CUET: B.Sc, BBA, कई यूनिवर्सिटी कोर्स
  • NID/NIFT/UCEED: डिज़ाइन

करियर और सैलरी – good courses after 12th science

  • B.Tech (CSE/IT): ₹4–10 लाख शुरुआती पैकेज (IIT/NIT में और ज़्यादा)
  • MBBS/BDS: शुरुआती ₹6–8 लाख, स्पेशलाइजेशन के बाद बढ़ोतरी
  • BCA/IT: ₹3–6 लाख, लेकिन ग्रोथ बहुत तेज़
  • नर्सिंग/फार्मेसी/डिज़ाइन: ₹2.5–5 लाख शुरुआती, धीरे-धीरे स्थिर ग्रो

Top collage for good courses after 12th science


निष्कर्ष – good courses after 12th science

good courses after 12th science-12वीं साइंस के बाद आपके पास कई अच्छे कोर्स विकल्प मौजूद हैं। अगर आपको मैथ्स में अच्छा लगता है, तो आप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या BCA चुन सकते हैं। अगर आपकी ताकत बायोलॉजी है, तो MBBS, BDS, नर्सिंग या फार्मेसी आपके लिए सही हैं।

अगर आप क्रिएटिव हैं, तो डिज़ाइन या आर्किटेक्चर जैसे कोर्स आपके लिए उपयुक्त होंगे। और अगर आपका बिज़नेस माइंड मजबूत है, तो BBA या CA/CS आपके करियर को सही दिशा दे सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने इंटरेस्ट को प्राथमिकता दें, भीड़ का नहीं। करियर वही अच्छा होता है जिसमें आप लंबे समय तक खुश और सफल रह सकें। हमने आपके लिए good courses after 12th science लिस्ट तैयार की है उसमें देखकर आप अपनी इंटरेस्ट हिसाब से को चुन सकते हैं


Diploma in computer science after 10th

seekho sab
Diploma in computer science after 10th

Diploma in Computer Science after 10th उन छात्रों के लिए सही विकल्प है जो जल्दी IT क्षेत्र में करियर शुरू करना चाहते हैं। यह डिप्लोमा कोर्स प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट और नेटवर्किंग जैसी ज़रूरी स्किल्स पर फोकस करता है, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स सिखाता है। जो भविष्य की नौकरियों में सीधा फायदा पहुंचाते हैं।

2025 में, जब दुनिया और भी ज्यादा डिजिटल हो चुकी है, कंपनियों को ऐसे युवाओं की ज़रूरत है जो टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट हों। अगर आप भी IT क्षेत्र में करियर शुरू करने का सपना देकते है, तो यह Diploma in Computer Science कोर्स आपके लिए करियर का नया दरवाज़ा खोल सकता है।

अगर आप कम समय में और कम ख़र्च में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं- https://seekhosab.in/computer-courses-after-12th/



Diploma in Computer Science after 10th – फायदे

  • 10वीं के बाद ही अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिलता हैं।
  • सिर्फ़ किताबें पढ़ाई नहीं, असली प्रैक्टिकल स्किल्स सीखने का अवसर मिलता हैं।
  • आगे चलकर B.Tech, BCA या और higher studies करने का रास्ता खुला जाता हैं।
  • ये डिप्लोमा कोर्स कम खर्च में बेहतर करियर बनाने का विकल्प देता हैं।
  • ये डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जल्दी जॉब पाना आसान हो जाता हैं। – जैसे IT Technician या Web Developer
  • चाहो तो freelancing करके खुद का काम भी शुरू कर सकते हो

Diploma in Computer Science after 10th – Course Details

  • कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
  • कोर्स टाइप: पॉलिटेक्निक / डिप्लोमा प्रोग्राम
  • अवधि (Duration):
    • रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए – 3 सालों का कोर्स होता है जिसमें (6 सेमेस्टर) में एग्ज़ाम देने होते हैं।
    • लैटरल एंट्री यानी आप ITI या 12वीं पास छात्र हैं तो आपके लिए यह कोर्स दो साल का होता हैं।

Diploma in Computer Science after 10th – Eligibility

  • न्यूनतम योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए 10वीं पास होना ज़रूरी है।
  • न्यूनतम अंक: कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके 10वीं कक्षा में कम से कम 35% से 45% अंक होना ज़रूरी है।( ये अंक अलग- अलग कॉलेज या राज्य के नियमों पर निर्भर करता है अप्लाई करने से पहले एक बार ज़रूर चेक करें)।
  • रियायत: रिज़र्व्ड कैटेगरी के छात्रों को 5% तक की छूट मिल सकती है।

4. Diploma in Computer Science after 10th – Admission Process

Diploma in Computer Science after 10th में एडमिशन या तो एंट्रेंस एग्ज़ाम के जरिए होता है या फिर डायरेक्ट मेरिट-बेस्ड। अप्लाई करने से पहले अपने कॉलेज या राज्य का एडमिशन प्रोसेस ज़रूर चेक करें।

1. Entrance Exams (State level)

एंट्रेंस एग्ज़ाम की प्रक्रिया दो तरह की होती है। कुछ राज्यों में मेरिट लिस्ट के आधार पर सीधा सिलेक्शन हो जाता है, जबकि कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्ज़ाम देना अनिवार्य होता है। इसलिए अप्लाई करने से पहले यह ज़रूर पता करें कि आपके राज्य में कौन-सा नियम लागू हैं।

2. Direct Admission

कई प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। मतलब यहाँ आपको एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं देना पड़ता, बल्कि 10वीं के मार्क्स के आधार पर ही सीट मिल जाती है। इसलिए अप्लाई करने से पहले यह ज़रूर देख लें कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वहाँ प्रक्रिया मेरिट के बेस पर है या एंट्रेंस एग्ज़ाम के बेस पर।


6. Diploma in Computer Science after 10th – Fees (2025)

Diploma in Computer Science after 10th की फीस हर राज्य और कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में यह फीस लगभग ₹15,000 से ₹40,000 प्रति साल तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह ₹30,000 से ₹2,00,000 प्रति साल तक जा सकती है। इसके अलावा, हर प्राइवेट कॉलेज की अपनी अलग फीस स्ट्रक्चर होती है। इसलिए एडमिशन लेने से पहले चुने हुए कॉलेज की पूरी फीस डिटेल ज़रूर चेक करें।


5. Diploma in Computer Science after 10th – Curriculum (Syllabus)

Diploma in Computer Science after 10th में पढ़ाए जाने वाले विषय कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अनुसार थोड़े बहुत अलग हो सकते हैं। लेकिन सामान्य तौर पर इसमें निम्नलिखित कोर सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं:

Core Subjects

  • Programming Languages – C, C++, Java, Python
  • Data Structures & Algorithms
  • Operating Systems
  • Computer Networks
  • DBMS (Database Management Systems)
  • Web Development – HTML, CSS, JavaScript, PHP

Emerging Technologies (कुछ कॉलेजों में)

  • Artificial Intelligence (AI)
  • Internet of Things (IoT)
  • Cyber Security

Practical Training

  • Academic Projects
  • Workshops & Seminars
  • Internship Programs
  • Viva & Lab Exams

8. Diploma in Computer Science after 10th – Top Colleges (2025)

Diploma in Computer Science after 10th करवाने वाले कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज भारत में मौजूद हैं। 2025 में इस कोर्स के लिए कुछ प्रमुख कॉलेज इस प्रकार हैं:


9. Career Options After Diploma in Computer Science After 10th

Diploma in Computer Science करने के बाद आपके पास दो रास्ते होते हैं — जॉब्स और हायर स्टडीज़

Job Opportunities

डिप्लोमा पूरा करने के बाद आप शुरुआती लेवल पर टेक्निकल और आईटी से जुड़ी नौकरियों में जा सकते हैं, जैसे:

  • IT Technician
  • Web Developer
  • Software Support Engineer
  • System Analyst

Higher Studies

अगर आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं, तो डिप्लोमा के बाद आपके पास ये विकल्प होते हैं:

  • Lateral Entry to B.Tech/B.E. (2nd Year)
  • BCA / B.Sc in Computer Science
  • Professional IT Certifications – जैसे AWS, CCNA, Cyber Security आदि

10. Diploma in Computer Science after 10th – Salary Scope

Diploma in Computer Science करने के बाद आपकी सैलरी काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कहाँ से पढ़ाई की है, आपकी स्किल्स कैसी हैं और आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं।

अगर आप फ्रेशर हैं, तो शुरुआती लेवल पर आपको लगभग ₹15,000 से ₹25,000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है।
लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है या आप आगे Higher Studies (जैसे B.Tech, BCA) या प्रोफेशनल IT सर्टिफिकेशन करते हैं, तो आपकी कमाई आसानी से ₹50,000 या उससे ज़्यादा भी हो सकती है।

यानी डिप्लोमा आपके लिए एक सॉलिड स्टार्टिंग पॉइंट है, और अगर आप लगातार अपनी स्किल्स अपग्रेड करते रहेंगे, तो करियर ग्रोथ और सैलरी दोनों में अच्छा स्कोप है।


11. Conclusion – Diploma in Computer Science after 10th

Diploma in Computer Science after 10th आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है अगर आप जल्दी करियर शुरू करना चाहते हैं और टेक्निकल फील्ड में मजबूत नींव बनाना चाहते हैं।

इस कोर्स के बाद आपके पास दो रास्ते होते हैं – आप चाहे तो एंट्री-लेवल जॉब्स लेकर अपना करियर शुरू कर सकते हैं, या फिर Higher Studies (जैसे B.Tech, BCA, या प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन) करके अपने स्किल्स और करियर दोनों को अगले लेवल पर ले जा सकते हैं।

यानी, यह डिप्लोमा न सिर्फ आपको टेक्निकल बेस देता है बल्कि आपके लिए फ्यूचर ग्रोथ के कई दरवाज़े भी खोलता है।



3 months computer courses after 12th

seekho sab
3 months computer courses after 12th

3 months computer courses after 12th आज की नई डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर हमारी ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। सोचिए अगर कंप्यूटर या मोबाइल न हो तो हमारा दिन कैसे गुज़रेगा? चाहे दोस्तों से जुड़ना हो या ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो, कहीं ऑफिस का काम करना हो या डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना हो—कंप्यूटर कहीं न कहीं हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है।

अगर आपने 12th क्लास अभी-अभी पास किया है और आपको को लगता है कि “काश मुझे कंप्यूटर की थोड़ी और जानकारी होती,” तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

हम आपके लिए इस आर्टिकल में 3 months computer courses after 12th की गहराई से जानकारी देंगे ताकि आप बिना confusion के अच्छे से समझ सकें कि 12th के बाद आपके पास क्या-क्या 3 months computer courses के ऑप्शन हैं।

यहां आपको आसान भाषा में 3 महीने के कंप्यूटर कोर्स मिलेंगे, ताकि आप अपनी रुचि के हिसाब से सीखना शुरू कर सकें। हमारे इस ब्लॉग में आपको कोर्सेज की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी गई है।



कंप्यूटर शिक्षा क्यों ज़रूरी है?

  • हर सेक्टर में ज़रूरत: चाहे सरकारी नौकरी हो, प्राइवेट कंपनी या बिज़नेस – कंप्यूटर स्किल्स हर जगह काम आते हैं।
  • जॉब में एडवांटेज: कंप्यूटर सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • फ्रीलांसिंग और वर्क-फ्रॉम-होम: इंटरनेट की दुनिया में कंप्यूटर स्किल्स आपको घर बैठे काम करने का मौका देती हैं।
  • कैरियर में ग्रोथ: बेसिक स्किल्स से शुरुआत करके आप एडवांस लेवल तक पहुंच सकते हैं।

3 months computer courses after 12th के फायदे

  • जल्दी जॉब-रेडी स्किल्स
  • कम समय और कम खर्च
  • छोटे शहरों से भी उपलब्ध
  • सरकारी व प्राइवेट दोनों जगह मान्यता
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध

3 months computer courses

3 months computer courses हम आपको 3 महीने में सीखने लायक कंप्यूटर कोर्सेज की जानकारी आसान भाषा में देंगे। ताकि आप सही कोर्सेज चुन सकें और बिना किसी confusion सीखना शुरू कर सकें। साथ के साथ हम आपको कोर्सेज को करने में कितनी फीस लगती है और कितना समय लगता है और साथ के साथ क्या-क्या करियर ऑप्शन हैं, उसकी भी पूरी जानकारी देंगे।

1. Digital Marketing Computer Course

digital marketing computer course

digital marketing computer course इस शॉर्ट टर्म कोर्स में आपको इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और गूगल जैसे सर्च इंजन पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को कैसे प्रमोट करना हीै, यहसिखाया जाता है। इसी को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।

जैसा की आप लोग जानते हैं। आज आजकल हर छोटी से बड़ी कंपनी चाहती है कि उनका बिजनेस ऑनलाइन दिखे और आगे बढ़े, जिस कारण से डिजिटल टल मार्केटिंग कंप्यूटर को इस टाइम में एक एक मोस्ट डिमांडिंग को बन गया है और आने वाले समय में इसकी मांग और भी भी बढ़ जाए।आगरा: अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में और डिटेल में जानना चाहतेहैं, तो हमने इसके ऊपर एक विस्तार से ब्लॉग लिखा है https://seekhosab.in/can-i-do-digital-marketing-course-after-12th/ इस लिंक पर जाकर चेक कर सकतेहैं।

अगर आपको सोशल मीडिया पसंद है और डिजिटल मार्केटिंग में मज़ा आता है, तो यह कोर्स आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1000 – ₹25,000
  • करियर: डिजिटल मार्केटर, फ्रीलांसर, SEO एक्सपर्ट

2. Graphic Design computer course

seekho sab

दोस्तों, Graphic Design computer course एक ऐसा क्रिएटिव क्षेत्र है जो न सिर्फ आपकी imagination को shape देता है बल्कि आपको एक मजबूत करियर बनाने का भी मौका देता है। अगर आपको क्रिएटिव आइडियाज़ को खूबसूरत डिज़ाइन्स में बदलने का शौक है, तो यह 3 month computer course आपके लिए एकदम सही चुनाव है।

इस कोर्स में आपको प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइन टूल्स जैसे Photoshop और Canva का उपयोग करना सिखाया जाएगा। सिर्फ 3 महीनों में आप posters, social media creatives, branding materials और कई तरह के impactful डिज़ाइन्स बनाना सीख सकते हैं। यह स्किल्स आपको freelancing, digital marketing, advertising, और personal branding जैसे क्षेत्रों में शानदार अवसर प्रदान कर सकती हैं।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1000 – ₹20,000
  • करियर: ग्राफिक डिज़ाइनर, फ्रीलांसर, क्रिएटिव एजेंसी

3. Video Editing computer course

seekho sab

दोस्तों, वीडियो एडिटिंग सच में आज की सबसे cool और क्रिएटिव स्किल्स में से एक है। सोचो, एक सिंपल सा वीडियो जब इफेक्ट्स, म्यूज़िक और कलर ग्रेडिंग के साथ एडिट होता है, तो वो पूरी तरह से नया और जबरदस्त लगने लगता है। इसी वजह से YouTube, Instagram Reels और फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे वीडियो एडिटर्स की हमेशा डिमांड रहती है। अगर आपको वीडियो को interesting और प्रोफेशनल बनाना पसंद है, तो ये 3 months का कोर्स आपके लिए परफेक्ट है।

इस कोर्स में आप Adobe Premiere Pro और Filmora जैसे टॉप टूल्स पर काम करना सीखोगे। सिर्फ 3 महीनों में आप कटिंग-ट्रिमिंग, ट्रांज़िशन, स्पेशल इफेक्ट्स, ऑडियो मिक्सिंग और कलर ग्रेडिंग जैसी ज़रूरी स्किल्स मास्टर कर लोगे। इन स्किल्स से आप freelancing करके पैसे कमा सकते हो, अपना YouTube चैनल ग्रो कर सकते हो या फिर डिजिटल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में एक दमदार करियर बना सकते हो।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1000 – ₹20,000
  • करियर: video editer, फ्रीलांसर, क्रिएटिव एजेंसी

4. Web Development computer course

seekho sab

कई स्टूडेंट्स को लगता है कि वेब डेवलपमेंट कोर्स एक हार्ड कोर्स है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है दोस्तों। इस कोर्स को बेसिक लेवल से सीखना शुरू करने पर आप इसे बहुत आसानी से सीख सकते हैं। Web Development स्किल्स आज के समय की सबसे डिमांडिंग स्किल्स हैं। आने वाले समय में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस कोर्स में वेबसाइट डिज़ाइन और डेवलपमेंट सिखाया जाता है। इस कोर्स को आप केवल 3 महीने में अच्छे से सीख सकते हैं।

दोस्तों हमने आप लोगों के लिए फ्री HTML, CSS e-books और noteबनाए हैं जो आपको हमारे Telegram channel पमिल जाएंगे। link- https://t.me/seekhosab

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1000 – ₹20,000
  • करियर: Web Developer, फ्रीलांसर, government jobs ect.

5. Cyber Security and Ethical Hacking computer course

seekho sab

दोस्तों, आज के समय में जब हर छोटी-बड़ी चीज़ ऑनलाइन हो रही है, तब साइबर अटैक्स और डेटा चोरी की खबरें भी आम हो गई हैं। ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा जरूरत उन लोगों की होती है, जो इस डिजिटल दुनिया को सुरक्षित रख सकें। यही काम Cyber Security और Ethical Hackers करते हैं। इस कोर्स को आप केवल 3 महीने में अच्छे से सीख सकते हैं।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1500 – ₹35,000
  • करियर: साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर

6. Content Writing & Blogging computer course

seekho sab

Content Writing का कोर्स भी एक बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन है। आज के समय में Content Writing स्किल काफी डिमांड में है। चाहे कोई छोटी कंपनी हो या बड़ी, हर किसी को Content Writers की जरूरत होती है। चाहे अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल/ब्लॉग लिखवाना हो या YouTube की स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया का कंटेंट हो या वीडियोज़ के टाइटल और डिस्क्रिप्शन—Content Writers की जरूरत हर जगह होती है। आसान भाषा में कहें तो कंटेंट राइटर का काम engaging और interesting आर्टिकल या ब्लॉग लिखना होता है। इस कोर्स को भी आप आसानी से तीन महीने में सीख सकते हैं।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹1000 – ₹20,000
  • करियर: Content Writer, फ्रीलांसर Writer, Blogger

7. Multimedia and Animation computer Course

seekho sab

मल्टीमीडिया और एनीमेशन कोर्स एक क्रिएटिव कोर्स है, दोस्तों। इसमें आपको 2D और 3D एनिमेशन टूल्स की मदद से एनिमेशन बनाना सिखाया जाता है। इस दौरान टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक्स को मिलाकर शानदार प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं। जैसे कार्टून वीडियो, मूवीज़ में स्पेशल इफेक्ट्स या फिर मोबाइल गेम्स—ये सब मल्टीमीडिया और एनीमेशन की तकनीक से ही बनाए जाते हैं।इस कोर्स को भी आप आसानी से तीन महीने में सीख सकते हैं।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹5000 – ₹40,000
  • करियर: एनीमेटर, वीडियो एडिटर, VFX आर्टिस्ट

8. Basic Computer Course (BCC)

seekho sab

बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) में लोगों को कंप्यूटर की बेसिक चीज़ें सिखाई जाती हैं, जैसे MS Word, Excel, PowerPoint जैसे टूल्स को कैसे उपयोग करें, इंटरनेट कैसे इस्तेमाल करें, ईमेल कैसे भेजें और टाइपिंग कैसे करें। ये सारी चीज़ें आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स में सिखाई जाती हैं। इस कोर्स को आप आसानी से तीन महीने में कर सकते हैं।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹3,000 – ₹6,000
  • करियर: डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, टाइपिस्ट

9. Tally with GST computer course

seekho sab

बिज़नेस और अकाउंटिंग की दुनिया में Tally with GST कंप्यूटर कोर्स सबसे ज़्यादा डिमांडेड स्किल्स में से एक है। छोटे-बड़े हर बिज़नेस में आज अकाउंटिंग और GST मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की ज़रूरत होती है। अगर आपको accounts, finance या बिज़नेस मैनेजमेंट में इंटरेस्ट है, तो यह 3-months computer course आपके करियर के लिए एक game changer साबित हो सकता है।

इस कोर्स में आप सीखेंगे कि किस तरह Tally software का इस्तेमाल करके accounting entries, GST billing, taxation, inventory और payroll जैसी ज़रूरी चीज़ों को कैसे मैनेज किया जाता है।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹8,000 – ₹12,000
  • करियर: अकाउंटेंट, GST कंसल्टेंट, बुककीपर

10. Advanced Excel & MS Office computer course

seekho sab

Advanced Excel & MS Office कंप्यूटर कोर्स आज के समय की सबसे ज़रूरी कंप्यूटर स्किल्स में से एक है। अगर आप ऑफिस वर्क आसान और स्मार्ट तरीके से करना चाहते हैं, तो यह 3-months computer course आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है। इस कोर्स में आपको Excel, Word और PowerPoint को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सिखाया जाएगा।

  • अवधि: 3 महीने
  • फीस: ₹5,000 – ₹8,000
  • करियर: MIS एग्जीक्यूटिव, ऑफिस एनालिस्ट

ऑनलाइन बनाम ऑफलाइन कंप्यूटर कोर्स – कौन बेहतर?

ऑनलाइन: अगर आप ऑनलाइन 3 months computer course चुनते हैं, तो आपको समय की पूरा लचीलापन मिलता है। यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार का कोर्स करने का समय तय कर सकते हैं। साथ ही, इन कोर्सों की फीस भी सामान्यत: कम होती है।

ऑफलाइन: ऑफलाइन 3 months computer course करने के अपने खास फायदे होते हैं। इसमें आपको लाइव प्रैक्टिकल का अनुभव मिलता है, जिससे सीखना और भी आसान और समझने योग्य बन जाता है। साथ ही, आप टीचर्स और क्लासमेट्स के साथ सीधे इंटरैक्ट कर पाते हैं, जिससे न सिर्फ पढ़ाई बेहतर होती है बल्कि नेटवर्किंग और लोकल जॉब कनेक्शन बनाने में भी मदद मिलती है।


सही कोर्स और संस्थान कैसे चुनें?

  • अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स चुनें
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से करें
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग वाले कोर्स को प्राथमिकता दें
  • डेमो क्लास ज़रूर लें

Free Online Courses with Certification Options

  • SWAYAM
  • NPTEL
  • IBM SkillsBuild
  • Great Learning
  • upGrad
  • YouTube.com YouTube without Certification

निष्कर्ष: 3 months computer courses after 12th

3 months computer courses after 12th आपके करियर की नींव मज़बूत कर सकते हैं। ये न सिर्फ़ कम समय में स्किल्स दिलाते हैं बल्कि अच्छे पैकेज वाली नौकरियों और फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स का भी रास्ता खोलते हैं।



क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है

6 months computer courses after 12th

seekho sab
6 months computer courses

6 months computer courses असल में एक ऐसी चाबी की तरह हैं जो आपको टेक्नोलॉजी की पूरी दुनिया का दरवाज़ा खोलने का मौका देती है। जब आप ये computer certificate कोर्स करने पर आप केवल कंप्यूटर चलाना ही नहीं सीखते, बल्कि यह भी जान पाते हैं कि कंप्यूटर के अंदर हर चीज़ किस तरह काम करती है।

इस 6 months computer courses में सिखाया जाता है कि सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है, प्रोग्रामिंग के जरिए कंप्यूटर को कैसे अपनी भाषा में काम करवाया जाता है, इंटरनेट और नेटवर्किंग से कंप्यूटर को आपस में कैसे जोड़ा जाता है और ज़रूरी डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाता है।

आज की दुनिया में लगभग हर काम कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ चुका है। ऐसे में अगर आपके पास कंप्यूटर की सही जानकारी है तो आपके पास करियर के अनगिनत रास्ते खुल जाते हैं। आप चाहें तो आईटी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं, खुद सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप बना सकते हैं

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनकर सिस्टम को हैकिंग से बचा सकते हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी नई तकनीकों में महारत हासिल कर सकते हैं, या फिर डेटा साइंस और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं।

सीधी भाषा में कहें तो कंप्यूटर कोर्स आपको सिर्फ कंप्यूटर का इस्तेमाल करना नहीं सिखाते, बल्कि आपको टेक्नोलॉजी की असली ताकत से परिचित कराते हैं। यही वजह है कि जिन छात्रों के पास ये स्किल होती है, उनके पास हमेशा करियर और नौकरी के बेहतर मौके रहते हैं।



6 months computer courses after 12th in 2025

12वीं के बाद 6 months computer courses काफी लोकप्रिय होते हैं, क्योंकि ये कम समय में पूरे हो जाते हैं, इनकी फीस ज्यादा नहीं होती और ये आपको जल्दी से स्किल और नौकरी के अवसर दिलाने का मौका देते हैं।


1. Diploma in Computer Applications (DCA)

यह computer diploma courses उन लोगों के लिए है जो कंप्यूटर की बेसिक से लेकर मिड-लेवल जानकारी पाना चाहते हैं। इसमें आपको MS Office, इंटरनेट इस्तेमाल करना, ईमेल करना, बेसिक इस कोर्स में अकाउंटिंग और प्रोग्रामिंग (जैसे C या Visual Basic) सिखाई जाती है। इसे पूरा करने के बाद आप किसी भी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर या आईटी असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹10,000 – ₹25,000
  • 🚀 करियर: कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट

2. Certificate in MS Office & Data Entry

यह एक छोटा और आसान Six-month computer course है। इसमें आप Word, Excel और PowerPoint जैसी जरूरी चीज़ें अच्छे से सीखते हैं। साथ ही टाइपिंग और डेटा एंट्री का प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। इसे करने के बाद आप छोटे–बड़े ऑफिस में असिस्टेंट या क्लर्क की नौकरी पा सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 3–6 महीने
  • 💰 फीस: ₹5,000 – ₹15,000
  • 🚀 करियर: ऑफिस क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, डेटा एंट्री जॉब्स

3. Tally with GST

जो लोग अकाउंटिंग लाइन में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह 6-month computer course काफी अच्छा है। इसमें आपको Tally सॉफ्टवेयर के जरिए अकाउंट मैनेज करना, बिलिंग करना है

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹15,000 – ₹30,000
  • 🚀 करियर: अकाउंट असिस्टेंट, बुककीपर, GST एग्जीक्यूटिव

4. Basic Computer Course (BCC)

यह उन लोगों के लिए है जिन्हें कंप्यूटर का कोई खास अनुभव नहीं है। इसमें सबसे बेसिक चीज़ें सिखाई जाती हैं, जैसे कंप्यूटर ऑन करना, टाइपिंग करना, इंटरनेट इस्तेमाल करना, डॉक्यूमेंट बनाना और प्रिंट लेना। इस 6 month computer course certificate को करने के बाद आप छोटे ऑफिस या सरकारी कामों में आसानी से कंप्यूटर चला पाएंगे।

  • ⏳ अवधि: 3–6 महीने
  • 💰 फीस: ₹3,000 – ₹8,000
  • 🚀 करियर: छोटे ऑफिसों में कंप्यूटर हेल्पर, डेटा एंट्री

5. Certificate in Web Designing

अगर आपको वेबसाइट बनाना सीखने का शौक है तो यह 6 months computer courses आपके काम का है। इसमें HTML, CSS और Photoshop जैसी चीज़ें सिखाई जाती हैं। इसके बाद आप खुद की वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं या किसी कंपनी में वेब डिजाइनर की जॉब कर सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹20,000 – ₹40,000
  • 🚀 करियर: वेब डिज़ाइनर, फ्रीलांसर, वेब डेवलपमेंट एजेंसी में जॉब

6. Certificate in Graphic Designing

यह क्रिएटिव दिमाग वाले लोगों के लिए है। इसमें Photoshop और CorelDraw जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके पोस्टर, बैनर, लोगो और सोशल मीडिया डिज़ाइन बनाना सिखाया जाता है। इस 6 महीने के कंप्यूटर कोर्स पूरा करने के बाद आप डिजाइनर के रूप में करियर बना सकते हैं या फ्रीलांसिंग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹20,000 – ₹35,000
  • 🚀 करियर: ग्राफिक डिज़ाइनर, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, फ्रीलांसर

7. Certificate in Digital Marketing

आज के समय में हर बिज़नेस ऑनलाइन है, और डिजिटल मार्केटिंग उसकी रीढ़ की हड्डी है। इस 6 months computer courses में आपको SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड्स और ईमेल मार्केटिंग जैसी चीज़ें सिखाई जाती हैं। इसको करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम कर सकते हैं या खुद ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹20,000 – ₹50,000
  • 🚀 करियर: डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया मैनेजर, SEO स्पेशलिस्ट, फ्रीलांसर

8. Certificate in Programming Languages

अगर आपको कोडिंग करना अच्छा लगता है तो यह 6 months computer courses बिल्कुल सही रहेगा। इसमें C, C++, Java या Python जैसी भाषाओं की बेसिक से शुरुआत कराई जाती है। इसको करने के बाद आप प्रोग्रामिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं और धीरे–धीरे डेवलपर बन सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹15,000 – ₹40,000
  • 🚀 करियर: जूनियर प्रोग्रामर, ऐप डेवलपर, वेब डेवलपर

9. Certificate in Computer Hardware & Networking

यह 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स खास तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें कंप्यूटर मशीनों के साथ काम करना पसंद है। इसमें आपको कंप्यूटर रिपेयर, नेटवर्क सेटअप और इंटरनेट कनेक्शन करना सिखाया जाता है।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹15,000 – ₹30,000
  • 🚀 करियर: हार्डवेयर इंजीनियर, नेटवर्क टेक्नीशियन, कंप्यूटर रिपेयर शॉप

10. Certificate in Cyber Security Basics

अगर आपको सुरक्षा से जुड़े कामों में दिलचस्पी है तो यह 6 months computer courses अच्छा विकल्प है। इसमें आपको सिखाया जाता है कि कंप्यूटर और इंटरनेट को हैकिंग और वायरस से कैसे बचाया जाए। इस कोर्स के बाद आप साइबर सिक्योरिटी असिस्टेंट या IT सपोर्ट की जॉब कर सकते हैं।

  • ⏳ अवधि: 6 महीने
  • 💰 फीस: ₹20,000 – ₹45,000
  • 🚀 करियर: साइबर सिक्योरिटी असिस्टेंट, IT सपोर्ट इंजीनियर

Best platform to learn 6-month computer course 2025

1. SWAYAM (भारत सरकार का प्लेटफॉर्म)

यह सरकार द्वारा संचालित एक फ्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर पढ़ाते हैं। अगर आप बिना कोई शुल्क चुकाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो SWAYAM एक बेहतरीन विकल्प है।


2. Coursera

यहाँ दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी और कंपनियों (जैसे Google) के कोर्स मिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास प्रोफेशनल सर्टिफिकेट या इंटरनेशनल लेवल की डिग्री हो तो Coursera बेस्ट है।


3. Udemy

यह बजट फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है। यहाँ हर तरह के कोर्स बहुत सस्ते दामों में मिल जाते हैं। अक्सर डिस्काउंट भी चलता रहता है। अगर आप जल्दी और कम पैसों में सीखना चाहते हैं तो Udemy सही रहेगा।


4. Udacity

यहाँ “Nanodegree” नाम के छोटे और जॉब-फोकस्ड कोर्स मिलते हैं। इन कोर्स में प्रैक्टिकल काम ज्यादा कराया जाता है। अगर आप IT या कोडिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो Udacity अच्छा ऑप्शन है।


5. OpenClassrooms

यह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है जहाँ 6-12 महीने के कोर्स होते हैं और साथ में पर्सनल मेंटर भी मिलता है। अगर आप गाइडेंस और डिप्लोमा दोनों चाहते हैं तो OpenClassrooms चुन सकते हैं।


6. Codecademy (Pro Plan)

अगर आप सिर्फ कोडिंग (जैसे Web Development, Data Science या AI) सीखना चाहते हैं, तो Codecademy आपके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप इंटरएक्टिव लेसन और प्रैक्टिकल एक्सरसाइज मिलते हैं, जिससे सीखने की प्रक्रिया सरल और रोचक बन जाती है।


किसे कब चुनें?

  • फ्री में सीखना है → SWAYAM
  • प्रोफेशनल सर्टिफिकेट चाहिए → Coursera
  • कम पैसों में जल्दी सीखना है → Udemy
  • कोडिंग या जॉब-फोकस्ड कोर्स चाहिए → Udacity
  • मेंटोरशिप और डिप्लोमा चाहिए → OpenClassrooms
  • सिर्फ कोडिंग सीखनी है → Codecademy

Conclusion6 months computer courses

आज की दुनिया में कंप्यूटर स्किल्स सिर्फ एक ऑप्शन नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि आपको सालों तक पढ़ाई करने की ज़रूरत नहीं—सिर्फ 6 months computer courses आपके करियर की दिशा बदल सकते हैं।

अगर आप बिना पैसे खर्च किए शुरुआत करना चाहते हैं तो SWAYAM आपके लिए सुनहरा मौका है। अगर आपका सपना इंटरनेशनल लेवल का सर्टिफिकेट पाने का है तो Coursera आपको सही रास्ता दिखाएगा। कम बजट में जल्दी सीखना चाहते हैं तो Udemy बढ़िया विकल्प है। वहीं, अगर आप टेक्नोलॉजी में गहराई से उतरना चाहते हैं तो Udacity और Codecademy आपके लिए परफेक्ट है।



क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है


Best paramedical courses list after 12th 2025

seekho sab
 paramedical courses list

Paramedical courses list अस्पताल में इलाज सिर्फ डॉक्टर और नर्स ही नहीं करते, बल्कि उनके साथ कई अन्य विशेषज्ञ भी जुड़े होते हैं – जैसे ब्लड टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे और MRI संभालने वाले रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, मरीजों की रिकवरी में मदद करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट, या इमरजेंसी स्थिति में तुरंत सहायता देने वाले हेल्थकेयर वर्कर
👉 इन सभी भूमिकाओं के लिए जो विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, उन्हें ही Paramedical courses कहा जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको paramedical courses list इस पूरी जानकारी आसान भाषा में और विस्तार से दिया है


Table of Contents


Best paramedical courses list 2025

नीचे दी गई सूची में टॉप पैरामेडिकल कोर्स शामिल हैं, जहाँ डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की विस्तृत जानकारी बेहद आसान भाषा में समझाई गई है। इसमें हर एक Paramedical courses की अवधि से लेकर अनुमानित फ़ीस करियर विकल्प की जानकारी भी दी गई है।

1. BPT (Bachelor of Physiotherapy)

इस Paramedical course में छात्रों को मांसपेशियों, हड्डियों और नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के इलाज की ट्रेनिंग दी जाती है। यह उन मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है जिन्हें चोट, लकवा (Paralysis) या सर्जरी के बाद रिकवरी की ज़रूरत होती है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 4.5 वर्ष (6 महीने इंटर्नशिप सहित)
  • अनुमानित फीस: ₹1 लाख से ₹5 लाख तक कुल शुल्क
  • करियर विकल्प: फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स थैरेपिस्ट, पुनर्वास विशेषज्ञ

2. BMLT (Bachelor of Medical Laboratory Technology)

इसमें खून, मूत्र, थूक और अन्य बॉडी फ्लूइड्स की जाँच करना सिखाया जाता है ताकि डॉक्टर को बीमारी का सही निदान मिल सके। बिना लैब रिपोर्ट, कोई भी इलाज अधूरा माना जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹3 लाख से ₹5 लाख तक कुल शुल्क
  • करियर विकल्प: लैब तकनीशियन, क्लीनिकल साइंटिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट

3. B.Sc. Radiology & Imaging Technology

इस कोर्स में मेडिकल इमेजिंग तकनीकें जैसे X-ray, CT-Scan, MRI और Ultrasound की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें छात्रों को रेडियोलॉजिस्ट की देखरेख में मरीजों की जांच करना और रिपोर्ट तैयार करना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹2 लाख से ₹10 लाख तक (कॉलेज पर निर्भर)
  • करियर विकल्प: MRI/CT/X-Ray तकनीशियन, रेडियोग्राफर

4. B.Sc. Operation Theatre Technology (OTT)

इस Paramedical course में ऑपरेशन थिएटर की सेटिंग, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स की स्टरलाइजेशन और सर्जन को सहयोग करना सिखाया जाता है। किसी भी बड़ी सर्जरी में OT टेक्नीशियन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹3 लाख से ₹6 लाख तक कुल शुल्क
  • करियर विकल्प: OT तकनीशियन, सर्जिकल असिस्टेंट

5. B.Optom (Bachelor of Optometry)

इस पैरामेडिकल कोर्स में आँखों की जांच करना, चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस का प्रिस्क्रिप्शन देना और विज़न से संबंधित समस्याओं की पहचान करना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3–4 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹2 लाख से ₹6 लाख तक कुल शुल्क
  • करियर विकल्प: ऑप्टोमेट्रिस्ट, विज़न सलाहकार

6. B.Sc. Dialysis Technology

इस Paramedical course में उन मरीजों की मदद के लिए ट्रेनिंग दी जाती है जिनकी किडनी सही से काम नहीं करती और उन्हें डायलिसिस मशीन से उपचार की आवश्यकता होती है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹1 लाख से ₹5 लाख तक कुल शुल्क
  • करियर विकल्प: डायलिसिस तकनीशियन

7. B.Sc. Anesthesia Technology

ऑपरेशन से पहले मरीज को सुरक्षित रूप से बेहोश करना और ऑपरेशन के दौरान उसकी स्थिति पर नजर रखना इस Paramedical course में सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानितfees: ₹? (सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं)
  • करियर विकल्प: एनेस्थेसिया तकनीशियन, OT सपोर्ट स्टाफ

8. B.Sc. Nursing

इसमें रोगियों की देखभाल, इंजेक्शन देना, दवाइयों का प्रबंधन और डॉक्टर को असिस्ट करना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 4 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹3.7 लाख से ₹6 लाख तक
  • करियर विकल्प: स्टाफ नर्स, अस्पताल प्रबंधन, नर्सिंग ट्रेनर

9. BOT (Bachelor of Occupational Therapy)

यह उन मरीजों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है जिन्हें मानसिक या शारीरिक समस्या के कारण सामान्य जीवन जीने में कठिनाई होती है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3–4 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹4 लाख तक
  • करियर विकल्प: ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, पुनर्वास विशेषज्ञ

10. BASLP (Audiology & Speech-Language Pathology)

इसमें सुनने और बोलने की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को इलाज और थेरेपी देना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिग्री
  • अवधि: लगभग 3 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹0.5 लाख से ₹5 लाख तक
  • करियर विकल्प: ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट

Diploma paramedical courses list 2025

इस paramedical courses list मे डिप्लोमा के कोर्स की लिस्ट दी गई है और लिस्ट के साथ साथ अवधि अनुमानित फ़ीस और करियर ऑप्शन के बारे में डिटेल में बात की गई है।

1. Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)

इस paramedical course में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, माइक्रोबायोलॉजी और बॉडी फ्लूइड एनालिसिस करना सिखाया जाता है। यह डॉक्टर को सही रिपोर्ट उपलब्ध कराने में मदद करता है।

  • प्रकार: डिप्लोमा
  • अवधि: 2 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹40,000–₹80,000
  • करियर विकल्प: लैब तकनीशियन, मेडिकल असिस्टेंट

2. Diploma in Operation Theatre Technology (DOTT)

इस paramedical course में छात्रों को ऑपरेशन थिएटर को तैयार करना, उपकरणों को स्टरलाइज करना और सर्जरी के दौरान डॉक्टर को असिस्ट करना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिप्लोमा
  • अवधि: 2 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹50,000–₹90,000
  • करियर विकल्प: OT तकनीशियन

3. Diploma in Radiography

इस कोर्स में छात्रों को X-ray, MRI, CT Scan और Ultrasound जैसी विभिन्न डायग्नोस्टिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • प्रकार: डिप्लोमा
  • अवधि: 2 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹60,000–₹1,00,000
  • करियर विकल्प: रेडियोलॉजी तकनीशियन

4. Diploma in Dialysis Technology

इसमें किडनी मरीजों का इलाज डायलिसिस मशीन से कैसे करना है और मशीन को सुरक्षित रूप से ऑपरेट करना सिखाया जाता है।

  • प्रकार: डिप्लोमा
  • अवधि: 1–2 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹45,000–₹85,000
  • करियर विकल्प: डायलिसिस तकनीशियन

5. Diploma in Optometry

इसमें आँखों की जांच, चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस फिटिंग जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

  • प्रकार: डिप्लोमा
  • अवधि: 2 वर्ष
  • अनुमानित फीस: ₹50,000–₹90,000
  • करियर विकल्प: ऑप्टोमेट्री तकनीशियन

6. Diploma in Nursing Care Assistant (DNCA)

इसमें रोगियों की बुनियादी देखभाल, दवा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी जाती है।

  • Duration: 1–2 वर्ष
  • Fees: ₹40,000 – ₹70,000
  • Career Options: नर्सिंग असिस्टेंट, वार्ड हेल्पर, होम हेल्थकेयर असिस्टेंट

7. Diploma in ECG Technology

इसमें दिल की धड़कन और इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जांच करना और ECG रिपोर्ट बनाना सिखाया जाता है।

  • Duration: 1 वर्ष
  • Fees: ₹30,000 – ₹60,000
  • Career Options: ECG तकनीशियन, कार्डियोलॉजी असिस्टेंट

8. Diploma in Physiotherapy (DPT)

इसमें मरीजों की चोट, पैरालिसिस या मसल पेन को ठीक करने के लिए बेसिक फिजियोथेरेपी तकनीकें सिखाई जाती हैं।

  • Duration: 2 वर्ष
  • Fees: ₹50,000 – ₹1,00,000
  • Career Options: फिजियो असिस्टेंट, रिहैब हेल्पर, हेल्थ क्लिनिक असिस्टेंट

Certificate paramedical courses list

इस paramedical courses list में सर्टिफिकेशन कोर्स की जानकारी दी गई है और साथ के साथ फ़ीस करियर ऑप्शन और कोर्स करने में कितना समय लगेगा उसकी भी जानकारी दी गई है।

1. Certificate in Medical Laboratory Technology (CMLT)

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹20,000 – ₹40,000
  • Career Options: लैब असिस्टेंट, ब्लड कलेक्शन असिस्टेंट
  • About: इसमें बेसिक ब्लड टेस्ट, स्मीयर प्रिपरेशन और रिपोर्टिंग की शुरुआती ट्रेनिंग दी जाती है।

2. Certificate in Operation Theatre Assistant (COTA)

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹25,000 – ₹50,000
  • Career Options: OT हेल्पर, स्टरलाइजेशन असिस्टेंट
  • About: सर्जरी में डॉक्टर की सहायता करना, उपकरणों को स्टरलाइज करना और OT मैनेजमेंट सिखाया जाता है।

3. Certificate in Radiology / X-ray Technician

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹30,000 – ₹60,000
  • Career Options: X-ray असिस्टेंट, रेडियोलॉजी हेल्पर
  • About: इस कोर्स में छात्रों को X-ray मशीन चलाना और डॉक्टर के लिए रिपोर्ट तैयार करना सिखाया जाता है।

4. Certificate in Dialysis Technician

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹30,000 – ₹55,000
  • Career Options: डायलिसिस असिस्टेंट, नेफ्रोलॉजी हेल्पर
  • About: इसमें किडनी पेशेंट्स के लिए डायलिसिस मशीन चलाना और रोगी की देखभाल करना सिखाया जाता है।

5. Certificate in ECG Technology

  • Duration: 6 महीने
  • Fees: ₹20,000 – ₹40,000
  • Career Options: ECG असिस्टेंट, कार्डियक हेल्थकेयर सपोर्ट
  • About: इसमें हार्टबीट और इलेक्ट्रिकल सिग्नल रिकॉर्डिंग सीखते हैं, जिससे डॉक्टर को हार्ट डिजीज डिटेक्ट करने में मदद मिलती है।

6. Certificate in Nursing Assistant

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹25,000 – ₹45,000
  • Career Options: नर्सिंग हेल्पर, वार्ड असिस्टेंट, होम हेल्थकेयर असिस्टेंट
  • About: मरीजों की बुनियादी देखभाल जैसे दवा देना, सफाई, और वार्ड में मदद करना शामिल है।

7. Certificate in Physiotherapy Assistant

  • Duration: 6 महीने – 1 साल
  • Fees: ₹30,000 – ₹50,000
  • Career Options: फिजियो असिस्टेंट, हेल्थ क्लिनिक असिस्टेंट
  • About: चोट, मसल पेन या स्ट्रोक मरीजों को एक्सरसाइज और थेरेपी कराने में सहायता करना सिखाया जाता है।

8. Certificate in First Aid & Emergency Care

  • Duration: 6–12 महीने
  • Fees: ₹20,000 – ₹40,000
  • Career Options: इमरजेंसी हेल्थकेयर वर्कर, एम्बुलेंस असिस्टेंट
  • About: इसमें प्राथमिक उपचार (First Aid), CPR, accident & trauma management की ट्रेनिंग दी जाती है।

Top paramedical college in India

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) – दिल्ली, ऋषिकेश आदि

राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान जहाँ पैरामेडिकल डिग्री और डिप्लोमा दोनों पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। छात्रों में प्रवेश NEET या संस्थान से संचालित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है।

2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर

यह निजी संस्थान विशेष रूप से BPT जैसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है और अपनी बड़ी प्लेसमेंट दरों और नीच-फीस संरचना के लिए जाना जाता है (पहला वर्ष शुल्क लगभग ₹22,130)।

3. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER), चंडीगढ़

इस संस्थान में पैरामेडिकल कोर्सेज़ उच्च शिक्षण गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं।

4. जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी

यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो चिकित्सा और पैरामेडिकल दोनों ही क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है।

5.जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

यह संस्थान पैरामेडिकल कोर्सेज़ (विशेष रूप से Allied Health Sciences) के लिए जाना जाता है और शैक्षणिक उत्कृष्टता में अग्रणी है।

6.AIIMS ऋषिकेश एवं NIMHANS, बेंगलुरु

AIIMS की शाखाएं और NIMHANS (विशेष मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र) पैरामेडिकल शिक्षा प्रदान करते हैं और इनकी प्रतिष्ठा देशभर में उच्च स्तर की मानी जाती है।

7.संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS), लखनऊ

एक प्रतिष्ठित संस्थान, जो पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में गुणवत्ता और रिसर्च अवसर प्रदान करता है।

8. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई, उत्तर प्रदेश

यह एक प्रमुख मेडिकल एवं पैरामेडिकल विश्वविद्यालय है, जहाँ BPT, BMLT, B.Optom, Radiological Imaging, Nursing सहित अनेक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। यह विश्वविद्यालय ‘A’ श्रेणी की मान्यता प्राप्त संस्थाओं में शामिल है।

निष्कर्ष -paramedical courses list

  • Degree Courses → ये 3–4 साल के कार्यक्रम होते हैं। डिग्री कोर्स में रिटेल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण चीज़ें सिखाई जाती हैं और छात्रों को इस क्षेत्र में एक्सपर्ट बनाया जाता है।
  • Certificate Courses → छोटे समय और कम फीस वाले, जल्दी जॉब पाने या स्किल सीखने के लिए बेस्ट।
  • Diploma Courses → 1–2 साल के होते हैं, थोड़ी बेहतर सैलरी और करियर ग्रोथ देते हैं।


क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है

Neet pg results 2025 नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) रिजल्ट जारी!

neet pg results 2025

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने आज, 19 अगस्त 2025 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2025) का परिणाम जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट जाकर ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नीचे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है
Official website पर जाकर लॉगिन करना होगा और रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करना होगा।

यहाँ आपको रिजल्ट से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी मिलेगी — जैसे कि रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय, तथा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड जिससे आप आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

👉 सरल शब्दों में कहें तो, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि रिजल्ट घोषित होते ही तुरंत उसे डाउनलोड कर सकें।


Neet pg 2025 रिज़ल्ट कब आएगा?

Media और Medical Dialogues के मुताबिक, रिज़ल्ट आज (19 अगस्त) जारी हो सकता है। हालांकि NBEMS ने संकेत दिया है कि यदि किसी कारणवश देरी होती है तो रिज़ल्ट 20 या 21 अगस्त तक, अधिकतम गुरुवार तक जारी हो जाएगा।


NEET PG 2025 Result और Scorecard ऐसे डाउनलोड करें

यहाँ nbems के उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने की आसान प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप सिखायी गई है नीचे दिये गये स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार अपना रिज़ल्ट चेक करें :

  1. ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएँ।
  2. Official website पर NEET PG Result लिंक पर क्लिक करें।
  3. रिज़ल्ट PDF फाइल ओपन होगी।
  4. उसमें अपना Roll Number या Application ID से खोजें।
  5. रिज़ल्ट सेव/डाउनलोड करें।

📌 ध्यान रहे कि इंडिविजुअल स्कोरकार्ड 5–6 दिन बाद अपलोड किए जाते हैं।

टाई-ब्रेकिंग नियम

  • अगर दो या उससे ज़्यादा उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो रैंकिंग इस आधार पर तय होगी:
  • अगर फिर भी टाई हो, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
  • जिस उम्मीदवार ने सबसे ज़्यादा सही उत्तर दिए होंगे, वह सूची में सबसे ऊपर रहेगा।
  • जिसके गलत उत्तर कम होंगे उसे प्राथमिकता मिलेगी।

उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी बातें

  • रिज़ल्ट आने के बाद तुरंत PDF सेव कर लें और स्कोरकार्ड डाउनलोड होने पर उसका प्रिंट निकालें।
  • रिज़ल्ट की री-चेकिंग या री-इवैल्यूएशन की अनुमति नहीं है।
  • उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि रिज़ल्ट जारी होने से पहले ही वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स तैयार रख लें।

Conclusionneet pg results 2025

NEET PG 2025 का परिणाम मेडिकल छात्रों के करियर का एक महत्वपूर्ण चरण है। लाखों अभ्यर्थी आज अपनी मेहनत का फल मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखें।और जैसे ही रिज़ल्ट लिंक एक्टिव हो, तुरंत डाउनलोड करें। अगला कदम काउंसलिंग की तैयारी करना होगा।



क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है

Calicut University Result 2025 कालीकट विश्वविद्यालय तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित !

seekho sab
Calicut University Result 2025

Calicut University Result 2025 कालीकट यूनिवर्सिटी 26 अगस्त 2025 को बीएड सेकेंड समय स्टार एम.एससी रसायन विज्ञान तीसरे सेमेस्टर एग्ज़ाम का रिज़ल्ट जारी कर दिए हैं स्टूडेंट्स अपना रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uoc.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं नीचे दिये गये आर्टिकल में आपको रिज़ल्ट चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप गाइड किया गया है कृपया विस्तार से पढ़ें और अपना रिज़ल्ट चेक करें इससे



रिज़ल्ट कैसे देखें? (Steps to Check Calicut University Result 2025)

Calicut University Result 2025 कैसे चेक करें — नीचे बेहद सरल भाषा में विस्तार से निर्देश दिए गए हैं; कृपया इन्हें क्रमवार पालन करके अपना परिणाम आसानी से देख लें


Step 1

सबसे पहले आप कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ नीचे दिए गए वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं अगर लिंक ना खुले तो फिर से कोशिश करें

Step 2

वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर दिए गए “Examination/Results” लिंक पर क्लिक करें।

Step 3

अपनी परीक्षा (B.Ed या M.Sc Chemistry) से संबंधित लिंक चुनें और उसे पर क्लिक करें।

Step 4

अपना रजिस्टर नंबर / हॉल टिकट नंबर दर्ज करें।

Step 5

स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा।

Step 6

भविष्य के लिए रिज़ल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।


Calicut University Results download link

कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें


ConclusionCalicut University Result 2025

Calicut University Result 2025 कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) ने बी.एड द्वितीय सेमेस्टर और एम.एससी रसायन विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस लेख में आपको परिणाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है।रिजल्ट कैसे चेक करें उसके बारे में विस्तार और बहुत ही आसान तरीके में बताया गया है और official website भी दी गई है आप जाकर चेक कर सकते हैं



क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है

Download free E-books

“चाहे आप स्कूल में हों, कॉलेज में या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों – हम आपके लिए सिलेबस के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले ई-बुक्स और स्टडी नोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।”

Download free


Maharashtra HSC Result 2025 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट जारी

seekho sab
Maharashtra HSC Result 2025

Maharashtra HSC Result 2025 29 जुलाई 2025 आज महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है जिस भी स्टूडेंट ने सप्लीमेंट्री का exams दिया है  वह जाकर officeal website पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस बार 91.88% स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा पास की है  

नीचे दिए गए आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप महाराष्ट्र बोर्ड के सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट Maharashtra HSC Result 2025 चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया है 



How to cheek Maharashtra HSC Result 2025 कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड के सप्लीमेंट्री रिजल्ट


Maharashtra HSC Result 2025 कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड के सप्लीमेंट्री रिजल्ट आपको विस्तार से और बहुत ही आसान भाषा में नीचे समझाया गया है कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से अपना रिजल्ट चेक करें

Step 1: Open the official website to cheek Maharashtra HSC Result 2025

सबसे पहले आप official website पर जाइए नीचे दिए गए तीनों वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं अगर कोई लिंक ना खुले तो दूसरे लिंक पर जाकर आप चेक करें


Step 2: Fill the Your details to cheek Maharashtra HSC Result 2025

Official website पर जाने के बाद आपसे details मांगी जाएगी details में आप अपना name और अपनी mother name डाल दें और गेट रिजल्ट पर क्लिक करें

यह तरीके सबसे आसान और प्रभावी तरीके हैं जिससे आप अपना रिजल्ट Maharashtra HSC Result 2025 आसानी से देख सकते हैं


ConclusionMaharashtra HSC Result 2025

Maharashtra HSC Result 2025 महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 पिछले वर्ष की तुलना में है इस वर्ष पास दर प्रतिशत में कुछ मामूली गिरावट आई है पिछले वर्ष पास दर 93.37% थी और इस वर्ष पास दर 91.88% है आपको इस आर्टिकल में सप्लीमेंट्री रिजल्ट कैसे चेक करें उसके बारे में विस्तार और बहुत ही आसान तरीके में बताया गया है और official website भी दी गई है आप जाकर चेक कर सकते हैं



क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले लिंक आर्टिकल में दिया गया है

How to become a Data scientist after 12th एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है?

seekho sab
How to become a Data scientist

How to become a Data scientist एक सफल डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ेगा और एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है डाटा साइंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आज की डाटा के युग में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है आजकल डाटा साइंटिस्ट की डिमांड टाइम के साथ बढ़ती जा रही है और ऐसे में अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो तो यह समय डाटा साइंस सीखने के लिए सही समय है

ChatGPT said:

तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि How to Become a Data Scientist – डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता (Eligibility Criteria) चाहिए, इसके लिए कोर्स फीस कितनी होती है और इस फील्ड में कौन-कौन से करियर अवसर मिलते हैं। यह Top courses है भारत में एक डेटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी कितनी होती है? क्या केवल 10वीं और 12वीं के बाद कोई छात्र डेटा साइंटिस्ट बन सकता है? क्या ऑनलाइन कोर्स करके भी डेटा साइंटिस्ट के तौर पर करियर बनाया जा सकता है?




Data Scientist क्या करता है?

  • एक डाटा साइंटिस्ट किसी भी Data को Collect करता है Clean करता है और Analyze करता है
  • एक डाटा Machine Learning Models बनता है
  • डाटा साइंटिस्ट Visual Reports तैयार करता है
  • किसी भी कंपनी के Business के बेहतर डिसीजन लेने में एक डाटा साइंटिस्ट मदद करता है 

कौन बन सकता है Data Scientist?

Qualification:

जरूरी Skills:

  • Logical Thinking की स्किन होना चाहिए
  • Problem Solving की स्किन जरूरी है
  • अच्छा Communication स्किल भी होना चाहिए

How to become a data scientist after 12th PCM/PCB


How to become a data scientist after 12th डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी उसके बाद आप डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं नीचे दिए गए कुल 1 से 7 steps में बहुत अच्छे और विस्तार से बताया गया है कि आप सफल और अच्छे डाटा साइंटिस्ट कैसे बन सकते हैं How to become a data scientist.

Step 1: सबसे पहले आपको सही Graduation Course चुनना होगा

चाहे आप 12वीं  Math से पास किया है या Biology से आपको एक सही ग्रेजुएशन कोर्स को चुनना होगा एक बेहतर डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए become a data scientist after 12th कोर्स नीचे दिए गए हैं

  • B.Sc in Data Science (PCM स्टूडेंट के लिए)
  • B.Tech in Computer Science / Data Science / Artificial Intelligence – यह कोर्स केवल PCM (Physics, Chemistry, Math) वाले छात्र चुन सकते हैं।
  • BCA (Bachelor of Computer Applications) – इस कोर्स को PCM और PCB दोनों स्ट्रीम के छात्र चुन सकते हैं।
  • B.Sc in Statistics / Mathematics + Programming skills ( सिर्फ PCM स्टूडेंट चुन सकते हैं)
  • B.Sc in Bioinformatics (यह ग्रेजुएशन कोर्स PCB स्टूडेंट के लिए बेहतर ऑप्शन है)

PCM students: B.Tech, B.Sc, BCA सभी options आपके लिए खुले हैं और आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं
PCB स्टूडेंट्स के लिए विकल्प – वे चाहें तो B.Sc (Statistics / Bioinformatics) कर सकते हैं या फिर BCA (Bachelor of Computer Applications) चुन सकते हैं।


Step 2: आप Programming भाषा सीखना शुरू करना होगा (शुरुआत Python से करें)

To become a data scientist एक बेहतरीन Data Scientist बनने के लिए Programming भाषा अच्छा ज्ञान होना चाहिए और डाटा साइंटिस्ट के लिएसीखनाज़रूरी माना गया है डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना अनिवार्य माना जाता है

SkillUse
Pythonडेटा हैंडलिंग, Machine Learning
SQLDatabase Query
R LanguageStats-heavy Analysis
ExcelBasic Data Management
Git & GitHubCode Management & Collaboration

आप यह Programming भाषा कहां से सीख सकते हैं 

  • YouTube एक सबसे बढ़िया Free ऑप्शन है 
  • Coursera, edX, Udemy  भी एक अच्छा ऑप्शन है इन प्लेटफार्म पर आपको Free + Paid दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे

Step 3: डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए Statistics और Math का Knowledge होना चाहिए

एक अच्छे डाटा साइंटिस्ट को Math की Knowledge होना भी बहुत जरूरी माना गया है चाहे वह किसी भी stream से हो  To become a data scientist आपको क्या-क्या सीखना अनिवार्य है नीचे विस्तार से दिया गया है

टॉपिकक्यों ज़रूरी
ProbabilityPrediction के लिए
StatisticsData समझने के लिए
Linear AlgebraML मॉडल के लिए
CalculusAlgorithms के लिए (optional)

आप कहां से सीख सकते हैं: Khan Academy, YouTube, Brilliant.org


स्टेप 4: आपको अपने स्किल्स को मजबूत करने के लिए कुछ अच्छे Data Science प्रोजेक्ट्स बनाने होंगे।

आपने अब तक जो कुछ भी सीखा है उसे रियल प्रोजेक्ट और मिनी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करें और कुछ शानदार प्रोजेक्ट बनाएं ताकि आपको रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिले और आप इसको अपने पोर्टफोलियो में भी दिखा सकते हैं 

 नीचे दिए गए कुछ Project Ideas है

  • COVID Data Analysis (Excel या Python से)
  • YouTube Trending Analysis
  • Netflix Recommendation System
  • House Price Prediction (ML)

 Platform जहां से आप प्रोजेक्ट आईडिया ले सकते हैं और अपना पोर्टफोलियो दिखा सकते हैं 

  • Kaggle (Free Data Projects लेने के लिए)
  • GitHub (Portfolio बनाने के लिए)

Step 5: आप कुछ Certificate Courses कर सकते हैं जिससे आपको jobs मिलना आसान हो जाएगा

नीचे कुछ अच्छे  Certificate Courses दिए गए  है जिसे आपको जरूर करना चाहिए यह Certificate Courses आपके पोर्टफोलियो के और बेहतर बना देंगे और jobs मिलने में आसानी होगी 

  • Data Science Certificate Program by Harvard University (edX)
  • IBM Data Science Professional Certificate (Coursera)
  • Google Data Analytics Professional Certificate (Coursera)
  • Data Science with Python – NPTEL (IIT Madras)
  • Data Science Certification Course – Scaler Academy
  • Simplilearn – Data Science Certificate Program

Step 6: आप  किसी अच्छी कंपनी में Internship  करें और Work Experience लें 

आपको इंटर्नशिप ज़रूर करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपको डेटा साइंटिस्ट के क्षेत्र की गहरी समझ मिलेगी और साथ ही वर्क एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल होगा। आज के समय में लगभग हर कंपनी नौकरी देने से पहले उम्मीदवार से वर्क एक्सपीरियंस और प्रैक्टिकल नॉलेज की अपेक्षा करती है।

आप  Internship कहां ढूंढ सकते हैं?

  • Internshala पे ढूंढ सकते हैं
  • LinkedIn एक अच्छा ऑप्शन है 
  • Google जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं

Step 7: अब Job के लिए Apply करें

अब आपके पास एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जो क्राइटेरिया थे वह पूरे हो चुके हैं अब आप जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको एक अच्छी जॉब मिलने की बहुत अधिक संभावना है 

  • Graduation एक अच्छी डिग्री आपके पास है
  • Programming & Stats Knowledge आपने सीख लिया है
  • Projects भी अपने अच्छे खासे बना लिए हैं
  • Certificates/Internships भी कर लिया है और अब आपके पास डाटा साइंटिस्ट के फील्ड की अच्छी जानकारी है

शानदार तो आप डाटा साइंटिस्ट के जॉब के लिए  Apply कर सकते हैं jobs को ढूंढने के लिए आपको गूगल पर कई सारी अच्छी वेबसाइट मिल जाएगी जैसी naukri.com और आप सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।


Average fees to become data scientist in India

“डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए भारत में कोर्स की फीस कितनी होती है?”—यह सवाल लगभग हर छात्र के मन में स्वाभाविक रूप से उठता है। जो डाटा साइंटिस्ट बनना चाहता है नीचे दी गई एवरेज फीस 2025 का नया डाटा है अधिक जानकारी के लिए collages के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें

S. No.Course TypeDurationAverage Fees (INR)Offered By Examples
1Certificate Course (Online)3 – 9 महीने₹10,000 – ₹1,25,000Coursera (IBM/Google), Scaler, Udemy, IITs
2Diploma in Data Science6 – 12 महीने₹30,000 – ₹1,50,000IIT Madras, CDAC, NIIT, Jain Univ.
3B.Sc in Data Science / Analytics3 साल₹1.5 – ₹5 लाख /वर्षJain University, Amity, SRM, DU (New Program)
4B.Tech in AI & Data Science4 साल₹2 – ₹5 लाख /वर्षIIT Hyderabad, VIT, SRM, BITS Pilani
5M.Sc in Data Science / Analytics2 साल₹50,000 – ₹2 लाख /वर्षChrist University, Fergusson College, BHU
6M.Tech in Data Science / AI2 साल₹80,000 – ₹2.5 लाख /वर्षIITs, IIITs, ISI Kolkata, IISc
7PG Diploma (Online / Hybrid)6 – 12 महीने₹1 – ₹3 लाख (कुल)UpGrad, Great Learning, BITS Pilani (Online)
8Bootcamp (Job-Oriented)6 महीने – 1 साल₹1.5 – ₹4 लाख (कुल)Scaler, Newton School, Masai School, AlmaBetter

Average salary for a data scientist in India

Average salary for a data scientist in India कई स्टूडेंट के मन में एक सवाल आता है की डाटा साइंटिस्ट की डिग्री ले ली लेकिन भारत में एक डाटा साइंटिस्ट की एवरेज सैलेरी क्या होती है तो सैलरी की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है  जो 2025 का डाटा के हिसाब से है

Job RoleStarting Salary (Avg)
Data Analyst₹4 – ₹8 LPA
Junior Data Scientist₹6 – ₹10 LPA
Business Analyst₹5 – ₹9 LPA
AI/ML Engineer₹8 – ₹15 LPA

Top universities for become a Data Science in India

अगर आप एक सफल Data Scientist बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ये भारत की टॉप Universities/Colleges आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

  • Indian Institute of Technology (IITs)
  • Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata
  • IIIT Hyderabad (International Institute of Information Technology)
  • IIT Guwahati – Data Science and AI
  • BITS Pilani (Pilani, Goa, Hyderabad Campuses)
  • Vellore Institute of Technology (VIT)
  • Jain University (Bangalore)
  • Amity University / SRM Institute

Free data science course in india with certificate

Free data science course in india with certificate नीचे दिए गए कुछ फ्री डाटा साइंटिस्ट के कोर्स है जो आपको जरूर करना चाहिए इससे आपकी नॉलेज डाटा साइंटिस्ट के फील्ड में और अच्छी हो जाएगी और यह सर्टिफिकेट आपके पोर्टफोलियो और बेहतर बना देंगे और Jobs मिलने में और आसानी होगी


Conclusion

How to become a Data scientist after 12th एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन जा सकता है अगर आप एक अच्छा डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं To become a Data scientist तो तो यह एकदम सही समय है आज के समय में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र की बात हो। अगर आपने 12वीं PCM से पास किया है या फिर PCB से, दोनों ही पृष्ठभूमियों से आप डेटा साइंटिस्ट बनने का करियर चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको सब कुछ विस्तार से बताया गया हैकि आप एक सफल डाटा साइंटिस्ट कैसे बन सकते हैं


क्या आप 12वीं पास करने के बाद कंफ्यूज है और सोच रहे हैं कि आगे अब क्या करें तो नीचे दिए गए सभी कोर्स आपके लिए हैं जाइए और अभी चेक कीजिए और अपने भविष्य को सही दिशा दीजिए 

can i become a pilot after 12th जानिए 12th के बाद पायलट कैसे बनें?

seekho sab
can i become a pilot after 12th जानिए 12th के बाद पायलट कैसे बनें?

Can I become a pilot after 12th?

Yes, 100% you can become a pilot after 12th, but you must fulfill specific eligibility criteria to become a pilot after 12th.

भारत में 12वीं पास करने के बाद कई स्टूडेंट्स pilot बनने का सपना देखते हैं और उनके मन में एक सवाल आता है “Can I become a pilot after 12th” इसका जवाब है कि हाँ आप 100% बारहवीं पास करने के बाद पायलट बन सकता है specific Eligibility Criteria

इस आर्टिकल में हम step-by-step बताएंगे कि 12th के बाद पायलट कैसे बन सकते हैं, “How to become a pilot after 12th” कौन से courses करने होंगे, eligibility, fees, flying schools, career scope और salary कितनी होती है।


Table of Contents


जी हाँ, 12वीं के बाद आप पायलट बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता मानदंड (eligibility criteria) पूरे करना ज़रूरी होता है।

(i) Education Qualification:

  • 12th class Physics, Mathematics और English के साथ पास होनी चाहिए।
  • Min marks 50-55% percentage ज़रूरी हैं (कुछ institutes 60% भी माँगते हैं)।
  • अगर आपने Arts/Commerce किया है, तो NIOS/Open Schooling से Physics और Maths को as additional subjects लेकर exam दे सकते हैं।

(ii) Age Limit:

  • Student Pilot License (SPL): Minimum 17 साल।
  • Commercial Pilot License (CPL): Minimum 18 साल।
  • Defence pilot (NDA route): 16.5 – 19.5 years।

(iii) Medical Fitness:

  • DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से क्लास 1 मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

Different Types of Pilots in India (भारत में पायलटों के विभिन्न प्रकार)

12th के बाद पायलट बनने के दो मुख्य रास्ते हैं:

(A) Civil / Commercial Pilot (CPL)

  • IndiGo, Air India, Vistara और SpiceJet जैसी एयरलाइंस में रोजगार के अवसर।
  • Cargo aircraft और charter flights उड़ाना।
  • High salary और international career opportunities।

(B) Defence Pilot (Indian Air Force)

  • Fighter jets, transport aircraft, या helicopters उड़ाना।
  • NDA या AFCAT exam पास करके Air Force में entry।
  • पायलट बनने के साथ-साथ देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर।

How to Become a Pilot in India After Class 12

Step 1: Complete 12th with PCM (Physics, Chemistry, Maths)

पायलट बनने के लिए PCM (Physics, Chemistry, Maths) विषयों का होना ज़रूरी है। इसके साथ ही अंग्रेज़ी भाषा में अच्छी संचार कौशल (communication skills) भी आवश्यक हैं।

Step 2: DGCA Class 1 Medical Test

  • DGCA-approved doctor से medical exam कराएं।
  • इस प्रक्रिया में eyesight, ECG, hearing, BMI और अन्य परीक्षण शामिल होते हैं।
  • बिना medical clearance, pilot training शुरू नहीं कर सकते।

Step 3: Choose the Right Pilot Training Institute

12th के बाद आपको DGCA-approved Flying School join करनी होगी। भारत में और विदेश में कई institutes हैं जो CPL (Commercial Pilot License) की training देते हैं।

Step 4: Get Student Pilot License (SPL)

  • SPL के लिए DGCA के rules के अनुसार छोटे-छोटे exams (oral/written) पास करने होते हैं।
  • SPL मिलने के बाद आप solo flying practice कर सकते हैं।

Step 5: Undergo Flying Training – PPL and CPL

  • PPL (Private Pilot License): 40-60 घंटे की flying experience जरूरी।
  • CPL (Commercial Pilot License): Minimum 200 घंटे की flying training पूरी करनी होती है।
  • Training में ground classes (navigation, meteorology, air regulations) + simulator practice + real aircraft flying शामिल होती है।

Step 6: Clear DGCA Exams

DGCA की लिखित परीक्षाएं पास करनी होती हैं:

  • Air Regulations
  • Air Navigation
  • Aviation Meteorology
  • Aircraft Technical & General Knowledge

Step 7: Apply for CP

और फ्लाईंग आवार और सभी इंतज़ाम कम्पलीट य

Step 8: Apply for Airline Jobs

CPL मिलने के बाद आप First Officer (Co-Pilot) की job के लिए apply कर सकते हैं।
कुछ airlines Cadet Pilot Program भी offer करती हैं (जैसे IndiGo, Air Asia), जो training + job दोनों provide करते हैं।


Pilot Course Fees in India and Duration

Pilot Course Duration in India :

  • CPL प्रशिक्षण सामान्यतः लगभग 18 से 24 महीनों में पूरा हो जाता है।

Pilot Course Fees in India :

  • ₹30 – ₹50 लाख (DGCA-approved Indian flying schools)।

How to Become a Fighter Pilot in the Indian Air Force After 12th

IAF में Fighter Pilot कैसे बनें?

अगर आप 12वीं के बाद ही इंडियन एयरफोर्स में Fighter Pilot बनने का सपना देखते हैं, तो NDA (National Defence Academy) सबसे सीधा और बेहतरीन रास्ता है। चलिए स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं:


Step 1: पढ़ाई की योग्यता (Educational Qualification)

  • 12वीं कक्षा (PCM – Physics, Chemistry, Mathematics) पास होना जरूरी है।
  • जो छात्र 12वीं में पढ़ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  • कम से कम 60% मार्क्स होना बेहतर माना जाता है (खासतौर पर Air Force ब्रांच के लिए)।

Step 2: उम्र और नागरिकता (Age & Nationality)

  • उम्र: 16.5 से 19.5 साल।
  • वैवाहिक स्थिति: केवल अविवाहित लड़के और लड़कियां आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Step 3: NDA एग्जाम (Entrance Exam)

NDA की परीक्षा साल में दो बार UPSC द्वारा कराई जाती है –

  • NDA 1: अप्रैल में।
  • NDA 2: सितंबर में।

Step 4: SSB इंटरव्यू (5 दिन का टेस्ट)

लिखित परीक्षा पास करने के बाद SSB इंटरव्यू होता है, जिसमें कई टेस्ट शामिल होते हैं:

  • Officer Intelligence Rating (OIR) टेस्ट।
  • Picture Perception & Description Test (PPDT)।
  • Group Discussion, Group Tasks और Psychological टेस्ट।
  • पर्सनल इंटरव्यू और कॉन्फ्रेंस।

Step 5: मेडिकल टेस्ट

फाइटर पायलट बनने के लिए मेडिकल टेस्ट बेहद सख्त होते हैं।

  • कद: कम से कम 162.5 cm।
  • विजन (आंखें): 6/6 (चश्मा -2.5D तक मान्य)।
  • वजन: कद और उम्र के हिसाब से सही होना चाहिए।
  • कोई गंभीर बीमारी, मानसिक समस्या या कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए।

Step 6: NDA और AFA ट्रेनिंग

  • NDA ट्रेनिंग: 3 साल (Khadakwasla, Pune) में – मिलिट्री + अकादमिक ट्रेनिंग।
  • एयर फ़ोर्स अकादमी (AFA), डंडीगल (हैदराबाद) में 1 वर्ष की विशेष फ्लाइंग ट्रेनिंग कराई जाती है।

Step 7: Fighter Pilot की कमीशनिं

ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद आपको फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक प्रदान की जाती है। इसके बाद आपको Rafale, Sukhoi Su-30MKI, Mirage 2000 और Tejas जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट उड़ाने का अवसर मिलता है।


Pilot Salary in India (Per Month )

1. Commercial Pilot Salary (Domestic Airlines)

  • Fresher Co-Pilot (CPL Holder): ₹1.5 – ₹3 लाख/month।
  • Senior Co-Pilot (2-3 years experience): ₹4 – ₹6 लाख/month।
  • Captain (ATPL और 4–5 साल का अनुभव): ₹8 – ₹12 लाख प्रति माह
  • Senior Captain (10+ साल का अनुभव): ₹10 – ₹15 लाख प्रति माह

2. International Airline Pilot Salary

  • Co-Pilot: ₹6 – ₹10 लाख/month (depends on airline & country)।
  • Captain: ₹15 – ₹25 लाख/month।
  • International pilots get extra benefits like housing, travel, and allowances.

3. Private Jet / Charter Pilot Salary

  • Starting Salary: ₹2 – ₹5 लाख/month।
  • With 5+ years of experience: ₹8 – ₹12 लाख/month।

4. Flight Instructor Salary (Flying Schools

  • Fresher Instructor: ₹80,000 – ₹1.5 लाख/month।
  • Senior Instructor: ₹2 – ₹3 लाख/month।

5. Fighter Pilot Salary (Indian Air Force)

  • प्रमोशन मिलने पर (विंग कमांडर, ग्रुप कैप्टन): ₹1 – ₹2.5 लाख प्रति माह |
  • Extra perks: free accommodation, travel allowance, medical benefits।

6. Allowances & Benefits for Airline Pilots

  • Flying allowance: ₹2,000 – ₹5,000 per flying hour।
  • Layover allowance (domestic & international trips)।
  • Provident fund, medical insurance, free air tickets (for family)।

7. Key Factors Affecting Pilot Salary

  • Experience (flying hours > 3,000 hrs = higher pay)।
  • Aircraft type (Airbus A320, Boeing 737 vs larger jets)।
  • Domestic vs International Airlines।
  • Position (Co-Pilot vs Captain)।

Top 10 DGCA-approved flying schools in India

1. Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi (IGRUA)

2. Bombay Flying Club

3. Ahmedabad Aviation & Aeronautics Ltd. (AAA)

4. Chimes Aviation Academy (CAA)

5. Madhya Pradesh Flying Club (MPFC)

6. Academy of Carver Aviation (ACAPL)

7. Blue Ray Aviation Pvt. Ltd.

8. National Flying Training Institute (NFTI)

9. Orient Flight Aviation Academy (OFAA

10. Rajiv Gandhi Aviation Academy (RGAA


Conclusion – Can I Become a Pilot After 12th?

Yes, आप 12th के बाद पायलट बन सकते हैं, चाहे आप Commercial Pilot (CPL) बनना चाहें या Fighter Pilot (Indian Air Force)। 12th (PCM) पास करने के बाद आपके पास दो मुख्य रास्ते होते हैं ऊपर दिए गए आर्टिकल में आपको दोनों रास्ते विस्तार से बताया गया है

Read more –